रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म “फाइटर” इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही है। दीपिका और रितिक रोशन इस फिल्म के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दीपिका और रितिक के फैंस को पहली बार इन दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो कि नए साल के मौके पर रिलीज होगी। अब फिल्म के रिलीज होने का समय नजदीक आता जा रहा है उसी के चलते मेकर्स आए दिन फिल्म से किसी न किसी अपडेट को दे रहे हैं कभी मेकर्स फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करके लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित करते हैं तो कभी टीजर रिलीज करके।

अब फिल्म से मेकर्स ने फर्स्ट सॉन्ग रिलीज कर दिया है या हम कहें की फर्स्ट पार्टी सॉन्ग रिलीज कर दिया है।फिल्म का यह पहला गाना है जो एक पार्टी सॉन्ग है। इस गाने पर दीपिका और रितिक और उनके साथ उनके को एक्टर्स थीरखते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बोल कुछ इस तरह हैं “शेर खुल गए”! इस फिल्म के जरिए दीपिका और रितिक को साथ में बड़े पर्दे पर देखा जाएगा। यह फिल्म एक देशभक्त फिल्म है और भारतीय वायु सेना के जवानों के शौर्य और साहस की गाथा को उजागर करने वाली है। फिल्म में दीपिका ,रितिक रोशन, करण ग्रोवर ,अनिल कपूर सभी भारतीय वायु सेना के जवान बने हैं जो की वायु सेवा की यूनिफॉर्म में बहुत ही शानदार नजर आ रहे हैं।

हाल ही में मेकर्स ने अभी फिल्म से करण ग्रोवर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करके फिल्म में करण के होने का खुलासा किया था। करण भी फिल्म में एयर फोर्स पायलट ही बने है जो कि अपने फर्स्ट लुक पोस्टर में एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे थे और बडे ही डैशिंग नजर आ रहे थे। फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं उनके साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं और साथ ही करण ग्रोवर भी अहम रोल अदा कर रहे हैं।

फिल्म का पहला गाना “शेर खुल गए” हैं एक शानदार पार्टी सॉन्ग:-

आज 15 दिसंबर को मेकर्स ने फिल्म फाइटर के पहले सॉन्ग शेर खुल गए को रिलीज कर दिया है इससे पहले मेकर्स ने सॉन्ग के रिलीज करने की बात का खुलासा किया था और आज दोपहर इसे रिलीज भी कर दिया गया। सोशल मीडिया पर सॉन्ग के रिलीज होते ही इस पर मिलियंस में व्यूज भी आ गए। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं यह एक पार्टी सॉन्ग है जिस पर सभी सितारे नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं जिनके साथ करण ग्रोवर ने भी दिया है।

पहली बार फिल्म के कलाकारों को इस गाने में कैजुअल यूनिफॉर्म या कैजुअल लुक में देखा गया है। इससे पहले रिलीज हुए उनके फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर में उन्हें एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में ही देखा गया है लेकिन अब गाना रिलीज होने के बाद बताया जा सकता है की फिल्म में इन सब का रोल बड़ा ही शानदार है और बड़े ही ग्लैमर लुक में नजर आने वाले हैं। बता दें कि रितिक रोशन के डांस के तो सभी दीवाने हैं वह अपने करियर में शुरुआती दिनों में डांस से ही जाने जाते थे और इस गाने में वह झूमकर नाचते हुए नजर आए हैं और साथ में दीपिका पादुकोण भी शानदार डांस करती हुई नजर आई हैं। फाइटर के इस गाने में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है शेर खुल गए एक पापी ट्रैक है जो सुनने वाले को झूमने पर मजबूर कर देता है।

गाने में दीपिका और रितिक की केमिस्ट्री लगा रही है आग:-

फाइटर का गाना शेर खुल गए धमाकेदार डांस बिट्स से भरपूर है सॉन्ग में अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर रितिक रोशन एक बार फिर इंप्रेस कर रहे हैं वहीं दीपिका पादुकोण भी एक्टर के साथ बीट मैच कर रही है गाने में दोनों के डांस मूव्स बेहद शानदार है फाइटर के इस गाने में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जो सुनने वाले को झूमने पर मजबूर कर रही है और देखने वाले को शानदार लग रही है।

शेर खुल गए को विशाल शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। वही गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं शेर खुल गए को विशाल और शेखर ने कंपोस किया है वही गाने की कोरियोग्राफी बॉसको सीजर की जोड़ी ने की है। बता दें कि फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है फिल्म का प्रोडक्शन बायकाम 18 स्टूडियो और मार्कफ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है फाइटर 75वे गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को 2024 में रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर और किरदार में नजर आने वाले हैं इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी फिल्म में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *