शहरी क्षेत्र में तो अक्सर खाद विभाग की टीम छापा मारकर कार्यवाही करती रहती है ,लेकिन ग्रामीण क्षेत्र इससे अछूते रहे।
इस बार खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने टप्पा सुल्तानगंज रायसेन जिले के दुकानों पर निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया ।कुछ लोग दुकान बंद करके भाग गए ,हालांकि टीम ने किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है ,मात्र चेतावनी देकर छोड़ दिया है। खाद्य निरीक्षक कुद्सिया खान ,कल्पना आरुषि सुल्तानगंज की दुकानों का निरीक्षण किया गया तो; किसी के पास भी लाइसेंस नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लाइसेंस दुकान पर ही उपलब्ध रखने ,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
कुछ किराना दुकानों पर एक्सपायरी डेट के कुरकुरे मिलने पर उन्हें नष्ट करवाया गया और चेतावनी दी गई कि आइंदा यदि एक्सपैरी डेट की सामग्री मिलती है तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा या नहीं दिया जाएगा।