विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने पर भारत ने दुनिया को राह दिखाना तय किया है।
इसके लिए जी-20 के भोपाल में मंथन के पहले ही दिन दो imp निष्कर्ष निकाले। पहले यह कि साइंटिफिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी पॉलिसी बनाई जाए, दूसरा यह कि इस दिशा में लगातार अपडेट स्टडी और समस्याओं के निराकरण के लिए ग्लोबल पैनल बनाए जाएं ।
इस निष्कर्ष को अब पहले भारत सरकार और फिर g20 प्लेटफार्म को सिफारिश के रूप में सौंपा जाएगा।
पैनल है जरूरी : क्योंकि यह ग्लोबल पैनल हर देश के प्रतिनिधि के जरिए बने ताकि ग्लोबल स्तर पर समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके, दुनिया में तकनीक जिस तेजी से बढ़ रही है उससे यह और जरूरी हो गया है आने वाले 10 साल में पूरी दुनिया बदलने वाली है इसलिए उस तकनीक के लगातार अध्ययन समस्याओं के लगातार हल्की जरूरत है।