बॉलीवुड की शानदार कॉमेडी फिल्म वेलकम को आज 16 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म बॉलीवुड की शानदार कॉमेडी फिल्म है जिसने लोगों को काफी हंसाया और गुदगुदाया है। आज इस फिल्म के एक्टर्स 16 साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं। अक्षय कुमार के लिए 21 दिसंबर का दिन काफी खास है एक्टर गुरुवार को वेलकम के 16 साल पूरे करने की खुशी मना रहे हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेलकम 3 का वीडियो भी शेयर किया।

अक्षय कुमार ने वेलकम 3 का शानदार वीडियो किया शेयर:-

अक्षय कुमार इन दिनों वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। यानी अब दर्शकों को वेलकम 3 के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि इसकी शूटिंग जोरो शोरो से हो रही है। हाल ही में एक्टर ने शूटिंग सेट से एक वीडियो भी जारी किया था। अब अक्षय कुमार ने वेलकम 3 के सेट से एक और वीडियो शेयर किया है दरअसल अक्षय कुमार के लिए 21 दिसंबर का दिन बेहद खास बन गया है आज के दिन एक्टर वेलकम 3 के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वेलकम 3 की शूटिंग कर रहे हैं।

16 साल पहले आई फिल्म वेलकम ने बॉलीवुड में एक नई प्रथा चला दी थी जिससे की कॉमेडी फिल्मों में कंपटीशन होने लगा था। वेलकम बॉलीवुड की एक शानदार फिल्म मानी जाती है जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था और उसी के साथ कैटरीना कैफ ने फीमेल लीड रोल निभाया था। इसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने शानदार अभिनय किया था। उदय और मजनू की जोड़ी के रूप में वह बॉलीवुड में फेमस हो गए थे। अब मेकर्स वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ला रहे हैं जिसकी शूटिंग जारी है।

वेलकम 3 के इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि कितना प्यारा इत्तेफाक है कि वेलकम के 16 पूरे साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं जब मैं फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहा हूं। संजय दत्त का इस फिल्म में स्वागत करना और भी शानदार है आपको क्या लगता है?

वेलकम 3 में नहीं दिखाई देगी, उदय और मजनू की जोड़ी:-

अक्षय कुमार के लिए यह सेलिब्रेशन इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म के पहले पार्ट में वह लीड एक्टर थे लेकिन दूसरे पार्ट में जॉन इब्राहिम ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। अब एक्टर को इस बार फिर इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का मौका मिला है। एक खास बात और की इस बार वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में दर्शकों को उदय और मजनू की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी। जिससे कि दर्शकों को धक्का भी लगा था लेकिन उनकी जगह यहां बहुत बड़ी कास्ट को फाइनल किया गया है नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह फिल्म में काफी सारे स्टार्स दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर वेलकम के 16 साल पूरे होने का जश्न वेलकम 3 के साथ मनाया उन्होंने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी कुमार स्लो मोशन में घुड़सवारी करते हुए दिख रहे हैं वही उनके साथ संजय दत्त पीछे से बुलेट के साथ संजय दत्त बाइक पर राइड करते हुए एंट्री ले रहे हैं। अब यह वीडियो फिल्म का हिस्सा है या नहीं यह अक्षय कुमार ने साफ नहीं किया है।

नए साल में box office पर दस्तक देगी फिल्म वेलकम 3:-

वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल का डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी फिरोज नदियावाला ने उठाई है। फिल्म साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। स्टार कास्ट की बात करें तो वेलकम 3 में अक्षय कुमार के साथ दिशा पाटनी, रवीना टंडन ,सुनील शेट्टी, संजय दत्त ,परेश रावल ,अरशद वारसी, जॉनी लीवर ,लारा दत्ता और जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सितारे दिखाई देने वाले हैं। हम कह सकते हैं कि यह फिल्म पूरी 1 साल बाद रिलीज की जाएगी। इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *