एंटरटेनमेंट जगत का फेमस चैट शो कॉफ़ी विद करण का इस बार आठवां सीजन है और यह इस साल भी काफी पॉप्युलर हो रहा है शो के पहले एपिसोड से ही यह काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 8 के लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने शिरकत की। इन दोनों ही फेमस हस्तियों ने अपने-अपने बारे में जीवन के कई राज खोले और दर्शकों को चौंका दिया।
Koffee with karan season 8:
करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अभी तक इस शो में 8 एपिसोड ऑन एयर हो चुके हैं और नया एपिसोड आने वाला है कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ में मिलकर काफी कोउच की शोभा बढ़ाई है और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ सबके सामने शेयर की है और बड़े-बड़े खुलासे करते नजर आए हैं। अब इस शो में अजय देवगन और रोहित शेट्टी साथ में दिखाई देने वाले हैं।
शो में रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों ही अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोलते नजर आएंगे रोहित शेट्टी ने अपने परिवार से जुड़े कई खुलासे किए और साथ ही बताया कि उनके पिता एक फेमस स्टंटमैन थे। जब उनका निधन हुआ उस समय वह सिर्फ 8 साल के थे उन्होंने अपनी मां के बारे में भी खुल कर बात की है साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने कठिन समय के दौरान परिवार को बनाए रखने के लिए फिल्मों में जूनियर कलाकार की भूमिका भी निभाई।
रोहित शेट्टी को करना पड़ा था आर्थिक चुनौतियों का सामना:
कॉफी विद करण के सीजन 8 के आठ सीजन पूरे हो चुके हैं और अब नवा सीजन जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। जिसमें रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी नजर आ रही है। जिसमें रोहित शेट्टी अपने स्ट्रगल के दिनों की बात करते हुए बताते हैं, कि कई लोग उन्हें एक ब्लॉकबस्टर मशीन के रूप में देखते हैं लेकिन उनके पिता एम बी के बावजूद उनकी चुनौती पूर्ण शुरुआत के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसके बाद रोहित ने बताया कि जब वह 8 से 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया और 16 साल के भी नहीं हुए थे उस समय उनके परिवार को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
पिता के निधन के बाद वह मुंबई आ गए थे शुरुआत में उन्होंने कॉटन ग्रीन में वेटर के रूप में काम करने के बाद बॉडी बिल्डिंग और बॉक्सिंग में रुचि ली। इसके बाद किसी ने उन्हें फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का सुझाव दिया और फिर वह इस राह पर चल दिए। स्टेटमेंट के रूप में भी काम कर चुके रोहित शेट्टी आज बहुत सक्सेसफुल डायरेक्टर बन चुके हैं और वह लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में ही दे रहे हैं।
कॉफी विद करण में पिता के बारे में खुलकर बोले अजय देवगन:
करण जौहर ने कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में अजय देवगन से उनके पिता वीरू देवगन के संघर्ष को लेकर सवाल पूछा था इस पर अजय ने कहा कि 13 साल की उम्र में मेरे पिता अपने पंजाब वाले घर से मुंबई भाग गए थे। वह बिना टिकट और पैसे के यहां आए और सरवाइव किया। उनके पास रहने और खाने का कोई बंदोबस्त नहीं था। पुलिस ने एक बार तो उनको जेल में भी डाल दिया था। अजय देवगन ने अपने पिता के संघर्ष के दिनों की बात भी की बताया कि वह बढ़ई का काम करते थे और बाद में वह सायन कोलीवाड़ा में एक गैंगस्टर बन गए।
फिर एक दिन मुंबई की सड़कों पर मेरे पिता की स्ट्रीट फाइट चल रही थी और इस दौरान एक्शन डायरेक्टर रवि खन्ना वहां गुजरे उन्होंने मेरे पिता से पूछा कि आप क्या काम करते हैं। उन्होंने बताया की बढ़ई हैं फिर रवि ने उनसे कहा कि तुम फाइट अच्छी करते हो कल तुम मुझसे मिलने आओ और इस तरह से उनकी एक्शन डायरेक्टर की जर्नी शुरू हो गई।
अजय देवगन ने अपनी बेटी निशा का बॉलीवुड डेब्यू करने की बात कही:
अजय देवगन ने उनके बारे में बताया कि निशा की अभी फिल्म इंडस्ट्री में आने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल वह अभिनय की दुनिया में नहीं आना चाहती मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करना चाहती है लेकिन कल अगर कुछ बदलाव होता है तो यह 20 साल पुराना इंटरव्यू चलाएंगे की अजय देवगन ने ऐसा कहा था लेकिन अभी इसकी 0% संभावना है। यानी हम कह सकते हैं कि अजय देवगन ने यह क्लियर कर दिया है कि उनकी बेटी निशा एक्टिंग की दुनिया से दूर ही रहेगी और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर ही रहती है। उनकी बॉलीवुड की कोई फिल्म अभी नहीं आ रही है और उनका बॉलीवुड डेब्यू का भी कोई प्लान नहीं है।