शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म डंकी 21 दिसंबर यानी 1 दिन पहले सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। शाहरुख खान के फिल्म फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब यह फिल्म रिलीज हुई तब फैंस ने जमकर खुशी मनाई। बता दे के इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। सालार से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी छाप छोड़ी है।

शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपनी पिछली फिल्मों से बेहतर तो नहीं किया लेकिन फिर भी अन्य फिल्मों के मुकाबले इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए हैं। शाहरुख खान की यह फिल्म इस साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बताई जा रही है। इससे पहले पठान और जवान से शानदार कम बैक करने वाले शाहरुख अपने इस साल की क्लोजिंग डंकी से कर रहे हैं।

Dunki public reviews:

अगर शाहरुख खान की फिल्म डंकी के पब्लिक रिव्यू की बात करें तो फिल्म को पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है शाहरुख खान के फैंस फिल्म को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। जिस तरह की फिल्म सोचा था वह उम्मीद पर खरी उतरी है। फिल्म की कहानी बेजोड़ है वही कलाकारों ने शानदार अभिनय से इसमें चार चांद लगा दिए हैं शाहरुख खान ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है और वूमेन ईरानी ने शानदार कॉमेडी का तड़का लगाया है वही तापसी पन्नू और शाहरुख खान को साथ देखकर फैंस बड़े खुश हुए हैं।

विकी कौशल ने एक अलग ही अंदाज में फिल्म में एक्टिंग की है वह भी बहुत ही बढ़िया नजर आ रहे हैं। फिल्म को देखकर निकले दर्शकों ने काफी अच्छे कमेंट किए हैं और सोशल मीडिया पर पॉजिटिव कमेंट्स की बौछार लगा दी है कई लोगों ने इस मास्टर पीस बताया, तो कुछ फैंस ने इसे सालों तक ना भूलने वाली फिल्म बताया, कुछ लोगों ने राजकुमार हिरानी जो इस फिल्म के निर्माता,निर्देशक हैं उनकी भी जमकर तारीफ की है।

लोगों ने राजकुमार हिरानी की तारीफ करते हुए उनके लिए शब्द कहे कि उनसे इसी तरह के फिल्म की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। यह फिल्म बॉलीवुड में काफी लंबे समय तक याद रखी जाएगी और एक मास्टर पीस है। सभी कलाकारों ने इसमें शानदार अभिनय किया है। कॉमेडी के साथ-साथ यह भावनाओं के रोलर कोस्टर पर ड्राइव करवाती है। यह फिल्म कॉमेडी तो दिखती है लोगों को हंसाने के साथ-साथ इसने यह एक भावनात्मक फिल्म भी है।

Dunki first day box office collection:

निर्माता राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया है। वह गुरुवार को 21 दिसंबर को घरेलू सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म को पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है फिल्म का फर्स्ट शो 5:55 पर मुंबई के एक सिनेमा घर में शुरू किया गया पब्लिक पापुलैरिटी देखकर इस फिल्म को जल्दी रिलीज किया गया। यह फिल्म शाहरुख खान की इस साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो अपने ओपनिंग डे में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है।

अगर फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने अपने पहले दिन से ही ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है करोड़ों की कमाई करके यह फिल्म भी शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक हो गई है। शाहरुख खान की फिल्म डोंकी ने अपने ओपनिंग डे पर पहले दिन की कमाई 30 करोड रुपए की है बेशक शाहरुख खान की पिछली फिल्मों से यह कमाई काफी कम है लेकिन फिर भी यह अन्य स्टार्स की फिल्मों से काफी ज्यादा है। शाहरुख खान की अन्य फिल्मों जैसे जवान ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड रुपए की कमाई की थी और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी वहीं अगर शाहरुख खान की बॉलीवुड में कम बैक करने वाली फिल्म पठान की बात की जाए तो इसने अपने फर्स्ट डे टोटल कलेक्शन 57 करोड रुपए किया था।

अगर वही फिल्म सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की बात की जाए तो इसने 53 करोड रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था ।अब वीकेंड पर भी फिल्म के शानदार कलेक्शन की उम्मीद लगाई जा रही है आज प्रभास की फिल्म साल रिलीज हो रही है इसके बाद डंकी पर तोक की कमाई पर कुछ असर हो सकता है लेकिन फिर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर इन दोनों की रेस में कौन आगे जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *