करण जौहर अपनी चैट शो कॉफी विद करण के साथ एक बार फिर से शिरकत कर चुके हैं और इस बार भी वह दर्शकों को काफी एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं शो की शुरुआत काफी दिनों पहले ही हो चुकी है और अभी तक शो में काफी बड़े-बड़े सितारे आ चुके हैं और लोगों को गुदगुदा और हंसा चुके हैं। साथ ही स्टार्ट अपनी जाति जिंदगी के कई राज खोलते नजर आए। दर्शकों को अपने फेवरेट स्टार्स की जिंदगी के बारे में कई राज जानने को मिले।
करण जौहर इस शो में मस्ती मजाक के साथ-साथ एक्टर एक्ट्रेस के जाती जिंदगी के भी कई खुलासे करवाते हैं। जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। करण जौहर के इस शो का यह सीजन 8 है। जिसका पहला एपिसोड काफी दिनों पहले शूट हुआ था और इसमें सबसे पहले दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह आए थे, जो की बहुत ही ज्यादा वायरल भी हुआ। दीपिका और रणवीर की जिंदगी के कई राज सामने आए।
वहीं दीपिका के बयानों से वह सुर्खियों में भी बनी रही और लोगों ने उनका काफी मजाक बनाया। इस बार करण के चैट शो कॉफी विद करण में उनके साथ गॉसिप करने के लिए दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने हैंडसम बेटे अभिनेता सैफ अली खान के साथ पहुंची हैं। होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए। इसके साथ ही रैपिड-फायर राउंड में उन्होंने कई सवालों के मजेदार जबाव दिए।
चैट शो के दौरान ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के निर्देशक करण जौहर ने सैफ अली खान से उन तरीकों का खुलासा करने के लिए कहा, जिससे करीना कपूर खान ने उन्हें प्रभावित किया है। इस पर जवाब देने से पहले एक्टर ने कुछ देर सोचा और फिर जवाब दिया ‘टाइम मैनेजमेंट, हेल्थ, योग, रूटीन, डिसिप्लिन, पेशेंस।
सैफ ने बेटे इब्राहिम को लेकर कही यह बड़ी बात:
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सैफ अली खान ने अपने बच्चों को लेकर भी बात की। जब करण ने एक्टर से पूछा कि इब्राहिम अली खान के पास आने वाली महिलाओं के लिए उनके पास क्या कोई क्राइटेरिया है, तो इस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें सिंगल होना चाहिए। सैफ बोले- ‘मेरा क्राइटेरिया कोई मायने नहीं रखता। हालांकि, वह कुछ सलाह मांगता है, तो मैं कहूंगा सिंगल’।इस तरह उनने अमृता सिंह और उनके बेटे इब्राहीम के बारे में कहा।
सैफ अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:
सैफ अली खान फिलहाल एन. टी. रामा राव जूनियर और जाह्नवी कपूर स्टारर अपनी आने वाली तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘देवारा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह शानदार रोल निभा रहे हैं उनके साथ फिल्म में जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर लीड रोल निभाएंगे। सैफ का आई काफी समय से फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं जिसमें वह काफी जचते भी हैं और वह इस फिल्म में भी विलन का रोल ही निभाने जा रहे हैं इससे पहले वह फिल्म आदि पुरुष में रावण के रोल में नजर आए थे जिसे काफी विरोध किया गया था
शर्मिला टैगोर बेटे सैफ के साथ पहली बार आई नजर:
बता दे की करण जौहर की शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में इस बार मां बेटे की जोड़ी शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए बड़ा ही उत्साहित है इस एपिसोड के प्रोमो को काफी व्यूज मिले हैं और अब दर्शक इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसा बहुत कम होता है कि किसी शो में शर्मीला टैगोर और सैफ अली खान एक साथ देखने को मिलें। हालांकि, अब इन दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ कॉफी विद करण में खास मेहमान बनकर आने वाली है। इस दौरान बातों-बातों में करण जौहर ने बताया कि उन्होंने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दादी का किरदार पहले शर्मिला टैगोर को ऑफर किया था।
करण ने कहा वह मेरी पहली पसंद थी। उस समय स्वास्थ्य कारणों से वह हां नहीं कह सकी, लेकिन मुझे इसका अफसोस है। न्यूज 18 की खबर के अनुसार, इसके बाद दिग्गज एक्ट्रेस ने जवाब दिया, कि उनके परिवार और प्रियजनों ने उन्हें महामारी के कारण ऐसा न करने के लिए कहा था, क्योंकि वे चिंतित थे कि इसका उनके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी चरम पर थी, उस समय वे वास्तव में कोविड से नहीं जूझे थे। वे वैक्सीन के बारे में नहीं जानते थे। हमें टीका नहीं लगाया गया था। आप जानते हैं, मेरे कैंसर के बाद। इसलिए, वे नहीं चाहते थे मैं जोखिम उठाऊं’।
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को कोविड-19 लहर के दौरान शूट किया गया था। जब शर्मिला दिल्ली में थीं, तो उनकी और शबाना की मुलाकात भी हुई। इसकी एक झलक शबाना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।