1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल के साथ 2023 में दोबारा स्क्रीन पर लौटे रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणवीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सालार और डंकी की रिलीज़ के बाद भी मंगलवार को एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की।

26 दिन में एनिमल ने किया शानदार कलेक्शन: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को रिलीज हुए पूरे 26 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस वक्त ‘एनिमल’ को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है। इन फिल्मों में एक तरफ जहां शाहरुख खान की डंकी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रभास की ‘सालार’ है। दोनों ही फिल्में सुपरस्टार की फिल्म है और अपनी अपनी फैन फॉलोइंग रखती हैं। फिल्में अपने रिलीज से ही शानदार कलेक्शन कर रही है।

हालांकि, ये दो बड़ी फिल्में भी मिलकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को अपने रास्ते से हटाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। 26वें दिन लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली ‘एनिमल’ की मंगलवार को भी इंडिया और दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई हुई। अब सवाल यह उठता है कि रणबीर कपूर की मूवी ने अब तक कितनी कमाई की।

1दिसंबर 2023 को Animal Movie ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रणवीर कपूर और बॉबी देओल के साथ-साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना सहित हर एक्टर के अभिनय को फैंस से काफी सराहना मिली। 63 करोड़ से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली एनिमल थिएटर्स में अपने 26 दिन पूरे कर चुकी है, लेकिन अब भी इस फिल्म का क्रेज लोगों में कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने की कितनी कमाई:

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर भी झंडा गढ़ दिए हैं शानदार कलेक्शन करते हुए रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल अभी भी थिएटर में डटी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल ने अब तक 540 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, वहीं फिल्म की ग्रॉस कमाई 600 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। एनिमल ने हिंदी भाषा में अब तक टोटल 489.02 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं तेलुगु भाषा में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म की कमाई 45.26 करोड़ क्रॉस कर गयी है।

इसके अलावा तमिल भाषा में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी ने लगभग 4.78 करोड़ तक की कमाई कर ली है। एनिमल सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है। दुनियाभर में एनिमल ने अब तक 880 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रणवीर की फिल्म ने कमाई के मामले में काफी बड़े स्टार्स की काफी अच्छी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है साथ ही उन्होंने अपनी खुद की फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ एनिमल को आगे कर दिया है।

रणवीर की फिल्म एनिमल ने खुद रणवीर की फिल्मों के तोड़े रेकॉर्ड:

वर्ल्डवाइड एनिमल की हुई इतनी कमाई’तू झूठी मैं मक्कार’, ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शाहरुख और प्रभास की फिल्मों के आने के बाद भी फिल्म अभी तक शानदार कमाई करने में लगी हुई है। रिपोर्टस के मुताबिक, फिल्म को अब एक महीना पूरा होने वाला है और एनिमल में ‘एनिमल’ ने 882.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

‘एनिमल’ ने अभी तक सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद अब इस फिल्म ने आमिर खान की मूवी ‘3 इडियट्स’ को भी वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अगर इस साल की बात करें, तो रणवीर की एनिमल अब शाहरुख खान की इस साल की दोनों शानदार फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ से कमाई में पीछे हैं, लेकिन जिस तरह से इसकी रफ्तार बढ़ रही है यह जल्द ही इनका रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

एनिमल की स्टार कास्ट है शानदार जिसने खींचा लोगों का ध्यान:

एनिमल की स्टार कास्ट की बात करें तो वह शानदार है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी स्टार कास्ट में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने लीड रोल निभाया है। इसमें अनिल कपूर ने रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाते हुए शानदार अभिनय किया है। वहीं तृप्ति डिमरी और सुरेश ओबरॉय भी अहम भूमिका में नजर आएं हैं। अगर भारत को छोड़ फिल्म की अन्य देशों में कमाई की बात करें तो,

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ नॉर्थ अमेरिका में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो , ‘एनिमल’ नॉर्थ अमेरिका में चौथी हाइएस्ट इंडियन ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी अच्छा बिजनेस कर लिया है। रिपोर्टर्स का मानना है कि इंडिया के दो सुपरस्टार की फिल्में आने के बाद भी रणवीर की एनिमल की कमाई में कमी नहीं आ रही है।”अभी भी फिल्म मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

फिल्म ने अब तक 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 125 करोड़) कमा चुकी है।’एनिमल’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 859.53 ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ‘सालार’ और ‘डंकी’ की रिलीज के बाद भी ‘एनिमल’ की कमाई का सिलसिला जारी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 532.77 करोड़ नेट कलेक्शन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *