भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज आज शाम से शुरू होने जा रही है। आज नए साल यानी 2024 में पहली बार टीम इंडिया घरेलू मैदान पर उतरेगी. सामने अफगानिस्तान की टीम है, लेकिन भारतीय टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

IND Vs AFG 1st T20: आज के पहले टी20 में दो स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान। कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। वहीं राशिद पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हैं। यानी रशीद के फैंस इस सीरीज में निराश हो सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने स्टार प्लेयर को खेलते देखने का मौका नहीं मिलने वाला है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है।

कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे। इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा। बता दे की T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का यह आखिरी इंटरनेशनल T20 मैच है। इसके बाद भारतीय टीम आईपीएल खेलेगी लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का कोई भी इंटरनेशनल T20 मैच नहीं है।

अगर इंडिया और अफगानिस्तान के बीच T20 मुकाबला की बात करें तो हमेशा इंडिया का पढ़ाना भारी रहा है और इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। रोहित ब्रिगेड के जीतने के 99 प्रतिशत चांस हैं, हालांकि, अगर अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करती और स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं होता है तो फिर उलटफेर भी देखने को मिल सकता है। हमें अफगानिस्तान को कम नहीं अपना चाहिए क्योंकि इसी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई थी और स्कोर बोर्ड में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया था।

मोहाली की पिच पर किसको मिलेगा फायदा बैटर की होगी चांदी या बॉलर्स:

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस इस मैच में अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि ठंड का मौसम है और भारत के सभी हिस्सों में कोहरा और ओस की समस्या पैदा हो रही है इसीलिए आज मोहाली के क्रिकेट मैदान में काफी ओस देखने को मिल सकती है। वहीं मोहाली की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। इस मैदान पर रन बनाना काफी आसान रहता है।

यानी आज मोहाली के मैदान में बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले होने वाली है कोई भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है अगर टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं और अफगानिस्तान को संघर्ष करना पड़ सकता है और अगर अफगानिस्तान टॉस जीता है और बैटिंग करने का फैसला लेता है तो भी अफगानिस्तान के पास एक पॉजिटिव प्वाइंट होगा कि वह अच्छा स्कोर खड़ा करें।

भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम में कौन-कौन होंगे प्लेइंग 11 में शामिल:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।

अफ़गानिस्तान प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *