11 जनवरी को मोहाली के स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज शुरू हो चुकी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला कल 11 जनवरी को मोहाली में खेला गया पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने 158 रन का लक्ष्य रखा यह अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा T20 स्कोर रहा।

IND Vs AFG 1St T20:-

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मातु की T20 सीरीज कल मोहाली में शुरू हो चुकी है जिसमें भारत ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है और सीरीज में एक जीरो की बढ़त हासिल कर ली है मेहमान टीम अफगानिस्तान ने कल के मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला करते हुए 158 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा यह अफगानिस्तान टीम का पहले इतना बड़ा स्कोर है जो वह भारतीय टीम के सामने रख पाए हैं इससे पहले अबू धाबी में 2021 में T20 वर्ल्ड कप में 144 रन का स्कोर किया था उसकी और से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली थी।

इससे पहले ओपनर रहमानूल्ला गुरबाज और कप्तान इब्राहिम ने पहले विकेट के लिए शुरुआती 8 ओवर में 50 रन बनाए और मजबूत शुरुआत दी अफगानिस्तान टीम ने भारत के खिलाफ T20 में पहली बार अरशद की ओपनिंग साझेदारी की है हालांकि टीम ने 5057 रन के बीच तीन विकेट गवा दिए थे लेकिन फिर नवी और उमर है की साझेदारी ने टीम को संभाल लिया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतर भारत फील्डर गेम पकड़ने के लिए संघर्ष करते रहे मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के मुंह से धुआं निकलता दिख रहा था।

बता दे कि अभी उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है कुछ राज्यों में तो कुछ जगह पर बहुत ही नीचे दिखाई दिया है इस बीच खिलाड़ियों ने मैदान में डटकर विपक्षी तीन का सामना किया। जहां भारतीय खिलाड़ी और अफगानिस्तान खिलाड़ी मैदान में अपना गेम खेल रहे थे तो वही कोच और अंपायर्स जैकेट और दस्ताने पहने हुए नजर आए शुरुआती 12 ओवर में ही शिवम दुबे और रोहित शर्मा ने दो कैच भी टपक दिए गौरतलब है कि यह मोहाली के मैदान पर जनवरी के महीने में पहला इंटरनेशनल T20 मैच था।

कड़ाके की ठंड में भी दर्शकों ने टीम कहा दिया पूरा साथ:-

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है सर्दी के मौसम में जब न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस है वही हाथ ठंडा पड़ रहे हैं और बर्फीली हवाएं चल रही है जिससे तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। वहीं भारत और अफगानिस्तान के पहले T20 मुकाबले में मोहाली में भारतीय फैंस ने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया और पूरे जोश के साथ मैदान में अपनी टीम को चेयर्स करते नजर आए शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दोपहर 3.30 बजे से ही फंस लाइन में थे कश्मीर से आए कुछ फैंस ने कहा कि सर्दी में घर तो बैठ सकते हैं लेकिन टीम का हौसला बढ़ाने का मौका मिला है तो हाथ से गवना क्यों।

मोहाली के स्टेडियम में इससे पहले कभी भी जनवरी में T20 इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी नहीं की थी। यह मेजबान पक्का के मैनेजमेंट के लिए भी बड़ा चैलेंज रहा रणजी ट्रॉफी और टेस्ट मैच भी जनवरी में हुए थे लेकिन इस बार उन्होंने लगातार पढ़ रही उसके बीच सफलता पूर्वक मैच होस्ट किया है मोहाली के मैदान पर ओस का असर न पड़े इससे उनके लिए स्पेशल केमिकल का उपयोग किया गया है। 2 दिन से यह केमिकल मैदान पर छिड़का जा रहा है ताकि उसका असर मैदान पर ना दिखे और प्लेयर्स आसानी से मैच खेल सके साथ ही उसे और कोहरा में मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के खेल में कहना डाल सके इसलिए मैनेजमेंट ने कई तैयारी की है।

लंबे समय बाद T20 के लिए मैदान में उतरे यह खिलाड़ी:-

बता दे के भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहे तीन मातु की T20 सीरीज में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी काफी लंबे समय बाद T20 मैच के लिए मैदान में उतरे हैं जैसे कि भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लंबे समय बाद टीम में T20 मैच के लिए शामिल किया गया और 11 जनवरी को होने वाले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T20 में भी कप्तानी करी और पहले T20 मैच में भारत को जीत हासिल कार्रवाई बता दे कि रोहित शर्मा पूरे 14 महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद T20 मैच खेल रहे हैं।

वहीं भारत के खिलाड़ी विराट कोहली को भी इस T20 सीरीज में खेलने का मौका दिया गया है, लेकिन उन्होंने पहला मैच नहीं खेला ,अब वह दूसरे T20 में टीम को ज्वाइन करेंगे। वही अफ़गानिस्तान टीम के शानदार प्लेयर रहमत की बात की जाए तो 106 वनडे और 7 टेस्ट मैचों के बाद T20 डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान खिलाड़ी रहमत शाह ने भी कल अपना T20 डेब्यू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *