बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपने शानदार निर्देशन और बड़ी बजट फिल्मों के साथ यूनिक कहानी लाने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। भंसाली की आने वाली फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब हाल ही में संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसमें वह तीन दिग्गज सितारे की तिकड़ी को एक साथ लाने वाले हैं। निर्देशक ने फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है इसका टाइटल “लव एंड वॉर” है।
बॉलीवुड के यह शानदार सितारे बड़े पर्दे पर पहली बार साथ आएंगे नजर:-
जब भी संजय लीला भंसाली किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं तब से दर्शन और उनके फैंस फिल्म के आने का इंतजार करने लगते हैं अब हाल ही में भंसाली ने अपनी नई फिल्म “लव एंड वॉर” का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसको लेकर उनके फैंस बड़े ही उत्सुक हैं। खास बात यह है कि इस मूवी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। बता दे कि यह तिकड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है।
संजय लीला भंसाली वह निर्देशक हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की अपार सफलता के बाद अब संजय आलिया भट्ट के साथ वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही रणबीर-भंसाली भी फिर साथ आए ‘है और ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा कर दी है। भंसाली और रणवीर के साथ-साथ फिल्म लव एंड वॉर की घोषणा करने वाले पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
वैसे इससे पहले भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं। रणबीर ने भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन विक्की कौशल पहली बार भंसाली की किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। भंसाली ने हाल ही में इन तीनों के साथ फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। संजय लीला भंसाली की फिल्में रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा जाती हैं। अब उनकी एक नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का भी ऐलान किया जा चुका है। हालांकि इस फिल्म की कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि ये पहली बार है कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं।
एक्टर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट:-
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली अगली मूवी का एलान हो गया है, जिसका नाम लव एंड वॉर है। खास बात ये है कि इस मूवी में हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की तिगड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज थी आखिर कब संजय लीला भंसाली अपने अगली फिल्म का एलान करेंगे। ऐसे में बुधवार यानि आज 24 जनवरी को विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर संजय की अपकमिंग फिल्म की डिटेल्स शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को बड़ा दिया है। इसका खुलासा खुद आलिया भट्ट ने भी अपनी एक पोस्ट से किया है।
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म के पोस्ट को शेयर कर विक्की ने लिखा है- आखिरकार मेरा सपना सच हो गया है। इस पोस्ट में संजय की “लव एंड वॉर” का नाम और रिलीज डेट लिखी है, साथ ही नीचे आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल के सिग्नेचर नजर आ रहे हैं। एक्टर्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करते ही फंस फिल्म के आने का अब इंतजार करने लगे हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस की उत्सुकता का स्थिर काफी बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर लव एंड वॉर की चर्चा भी तेज हो गई है।