IND Vs ENG II TEST :

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। शुक्रवार यानी आज से खेला जाने वाला यह मुकाबला है विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होंगी। आज भारत इंग्लैंड से बराबरी करने के लिए मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट 28 रन से अपने नाम किया था।

भारतीय खिलाड़ी पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी लास्ट दिन 28 रनों से हार गए। स्पिन ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाज चौथी पारी में लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे थे। अब भारतीय टीम विशाखापत्तनम में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। हालांकि, रोहित एंड कंपनी को इस मैच में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी। क्योंकि भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राहुल और जडेजा को बाहर रखा गया है।

इस मैच से दूर है भारत और इंग्लैंड के यह दिग्गज:

बता देंगे भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांच माचो का टेस्ट सीरीज का आज दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है दोनों ही टीम में भारत हो या इंग्लैंड अपने दिग्गज क्रिकेटर्स के बिना ही आज मैदान में उतरने वाली है भारत अपने स्टार प्लेयर्स रविंद्र जडेजा केएल राहुल विल विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बिना दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतारने वाला है वहीं इंग्लैंड भी कुछ ऐसा ही कर रहा है।

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, विराट कोहली और मोहम्मद शमी पहले से टीम के साथ नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ी के दम पर टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसे इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलता है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने गुरुवार को ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन और चोटिल जैक लीच की जगह शोएब बशीर खेलते दिखेंगे। यानी इंग्लैंड की टीम में भी अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज की कमी खलने वाली है दोनों टाइम ही इस बार अपने दिग्गज और स्टार प्लेयर्स के बिना ही मैदान में उतरने जा रही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच रिकॉर्ड :-

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीम में दिग्गज क्रिकेटर्स और तारे से भरी पड़ी है। इन दोनों ही दिग्गज टीमों के बीच काफी मैच हो चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक टेस्ट में 132 मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। टीम इंडिया ने इसमें से 31 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को 51 मुकाबलों में जीत मिली है। 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 65 टेस्ट खेले गए हैं। भारत ने इसमें से 22 टेस्ट जीते हैं, जबकि इंग्लिश टीम को 15 मैचों में जीत मिली है। 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। अब आज के मैच में देखना होगा कि टीम में किस तरह शुरुआत करती हैं।

भारत और इंग्लैंड की टीम के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :-

भारतीय टीम के प्लेइंग 11: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में किया गया शामिल।

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/वॉशिंगटन सुंदर।

इंग्लैंड टीम के प्लेइंग 11: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल।

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *