IND Vs ENG Test series :
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मातु की टेस्ट सीरीज में दो मैच हो चुके हैं। जिसमें से पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता और दूसरा मुकाबला भारत के हक में रहा। अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाना है जिसके लिए काफी लंबा ब्रेक मिला है बता दे कि पहले और दूसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को आराम दिया गया था बताया जा रहा है कि कुछ निजी कर्म से उन्होंने इन दो माचो से दूरी बनाकर रखी थी लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या वह तीसरे मैच में वापसी करेंगे या नहीं?
साथ ही भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट यह भी बताना होगा कि तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को खिलाया जाएगा या नहीं क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को तीसरे मैच में टोटल होने की वजह से आराम दिया गया था। क्रिकेट लवर के मन में यह भी बड़ा सवाल है कि तीसरे मैच में जडेजा और राहुल की वापसी होगी या नहीं? लिए हम आगे जानते हैं कि क्या तीसरे मैच में भारत के दिग्गज खेलेंगे या नहीं।
तीसरे टेस्ट में विराट की वापसी पर आया बड़ा अपडेट :
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में पहले और दूसरे टेस्ट से भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने निजी कर्म से ब्रेक लिया था और संभावना जताई जा रही थी कि तीसरे मैच में वह वापसी करेंगे और टीम में शामिल होंगे। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट पर अब बड़ा दारूमदार है, क्योंकि अगर विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करते हैं तो रजत पाटीदार को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। लेकिन अगर विराट की वापसी नहीं होती है तो इसकी उम्मीद है कि रोहित तीसरे टेस्ट में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।
अगर मैनेजमेंट विराट कोहली को टीम में शामिल करती है तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे और अगर जडेजा और रोहित को भी टीम में शामिल किया जाता है तो प्लेइंग 11 बदल जाएगी। लेकिन अगर दूसरे टेस्ट में जिस तरह रोहित की प्लेइंग 11 ने शानदार प्रदर्शन किया है और जीत हासिल की है उसी के साथ तीसरे टेस्ट के लिए खेलते हैं तो कुछ इस तरह प्लेइंग 11 होगी। भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार/ विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND Vs ENG III Test :
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें दो मुकाबला हो चुके हैं पहले मैच में भारत को हर का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड को दूसरे मैच में हर का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में हारने पर इस तरह सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है। अब सवाल ये है कि दोनों टीमों के बीच अगला यानी तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। राजकोट में टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जो 19 फरवरी तक चलेगी। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बाहर रहे थे। तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम नजर आ रही है क्योंकि वह कुछ निजी कर्म से इन मेंचो से बाहर है।
IND Vs ENG III टेस्ट में बमराह के खेलने पर संशय :
टीम इंडिया ने हैदराबाद टेस्ट में हार झेलने के बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में शानदार वापसी की। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर 5 मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। विशाखापट्टनम टेस्ट में जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। वही यशस्वी यादव और शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद बड़ी खबर आई है, जो टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए अच्छी नहीं है. खबर मिली है कि बुमराह के राजकोट में तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है। हो सकता है कि राजकोट टेस्ट से पहले 10 दिन का ब्रेक मिल सकता है।