हाल ही में आई फिल्म 12th फेल जिसमें विक्रांत मैसी ने ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी के दिलों और दिमाग पर एक गहरा असर छोड़ने में कामयाब रही। फिल्म ने शानदार कमाई और कारोबार तो किया ही फिल्म कई अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हो गई। इसमें डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर और एक्टर से लेकर सभी की खूब तारीफ हुई। फिल्म को बहुत तारीफें और सराहना मिली। इस फिल्म में यूपीएससी एक्सपीरियंस की संघर्ष की कहानी को बताया गया था।
अब 12th फेल के बाद, आईआईटी से जुड़े कुछ संघर्ष की कहानियों को लेकर एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म का नाम “ऑल इंडिया रैंक” है , हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि 12th फेल की तरह यह फिल्म दर्शकों के दिलों और दिमाग पर कितना असर छोड़ती है और कितनी पसंद आती है।
ऑल इंडिया का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज आईआईटी संघर्ष रत स्टूडेंट की कहानी :
निर्देशक वरुण ग्रोवर के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर विकी कौशल ने जारी किया है इस ट्रेलर में आईआईटी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का स्ट्रगल देखने को मिलने वाला है यह फिल्म इसी महीने के आखिरी में रिलीज होने की तैयारी कर रही है। सैक्रेड गेम्स और मसान जैसी फिल्मों का लेखन कर चुके वरुण के निर्देशन में बनी यह उनकी पहली फिल्म है। ट्रेलर में देखने को मिलने वाला है कि कैसे 90 के दशक में लखनऊ का एक लड़का अपने परिवार की उम्मीद के आगे झुक जाता है फिर वह आईआईटी की तैयारी करने कोटा जाता है।आगे पता चलता है कि कोटा जाकर उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अभिनेता विकी कौशल ने शेयर किया ट्रेलर :
बता दे की अभिनेता विकी कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया है उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “हम दोनों इंजीनियर का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभग साथ ही शुरू हुआ, मसान के साथ इसी फिल्म की “साला यह दुख काहे खत्म नहीं होता बे” लाइन पिछले कुछ सालों में मेरी फिल्मोग्राफी के अब तक के सबसे उल्लेखनीय सींस में से एक बन गई है। मैं “ऑल इंडिया रैंक” का ट्रेलर जारी करते हुए बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं”।
साथ आगे अभिनेता विकी कौशल लिखते हैं कि मेरे प्रिय और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली दोस्त वरुण का निर्देशन में डेब्यू है मेरे भाई चमकते रहो और पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं। बता दें कि श्री राम राघवन द्वारा प्रस्तुत “ऑल इंडिया रैंक” को संजय राउत और सरिता पाटिल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म गायत्री एम द्वारा को प्रोड्यूसर की जा रही है।
कब होगी फिल्म रिलीज :
वरुण ग्रोवर के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म ऑल इंडिया रैंक जल्दी सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है यह फिल्म एक ईट एक्सपीरियंस की संघर्षरत कहानी को दर्शाने वाली है जिस तरह 12th फेल को दर्शकों ने कही प्यार दिया था और काफी पसंद किया था उसी तरह यह फिल्म भी इसी तरह एक स्टूडेंट की संघर्ष की कहानी बताएगी। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है।