IND Vs ENG III Test :
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और अभी इस सीरीज में बराबर है। तीसरा मुकाबला जो 15 फरवरी से होने वाला है वह दोनों ही टीमों के लिए भारत का काम करेगा जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह एक की बढ़त बना लेगी।
कई मैचों में हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम को अब कमर कसकर ही मैदान में उतरना होगा। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अभी से बढ़त बनानी शुरू करनी होगी यानी तीसरा मैच जीतना होगा। विराट कोहली के टीम में ना खेलने पर टीम को संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि एक अनुभवी खिलाड़ी का टीम में ना खेलना खेल में पिछड़ा सकता है। वैसे रोहित ब्रिगेड में पुराने खिलाड़ियों में से रोहित खुद और जडेजा, केएल राहुल शामिल है जो गेम को अपने हाथ में करना बखूबी जानते हैं।
टीम से अनुभवी खिलाड़ी हुए बाहर, कुछ का खेलने संशय का विषय :
बता दें कि भारतीय टीम अपने सभी नए खिलाड़ियों को लेकर टीम में उतरने वाली है यानी जिन खिलाड़ियों को ज्यादा अनुभव नहीं है उन खिलाड़ियों को आजमाने के लिए मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम की अगले तीनों मैचों के लिए घोषणा भी हो चुकी है। जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को इस मैच से अलग रखा गया है जैसे कि विराट कोहली को अपने निजी कारणों की वजह से मैच से बाहर होना पड़ा है वहीं श्रेयस अय्यर को चोटिल होने की वजह से मैच से बाहर रखा गया है।
अगर बात रही अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की तो जडेजा और केएल राहुल कोठी में तो शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि वह दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन अब इस बेस्ट सीरीज के अगले तीन मैंचो के लिए उनका नाम टीम में शामिल जरूर किया गया है। लेकिन उनके खेलने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है।
इंग्लैंड के स्पिनर लीच चोट के कारण मैच से हुए बाहर :
इंग्लैंड के लिए भी तीसरा मैच खेलने संघर्ष पूर्ण हो सकता है क्योंकि उनके अनुभवी खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी माचो से बाहर हो गए हैं प्लीज को हैदराबाद में सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद भी विशाखापट्टनम में दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि वह अगले माचो में खेल सकेंगे लेकिन इंग्लैंड ने किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है इंग्लैंड बोर्ड के बयान में कहा गया है कि जैक लीच अगले 24 घंटे में अबू धाबी से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।
वहीं टीम गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंचेगी। इस बीच टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी राजकोट पहुंच चुके हैं और अपनी प्रेक्टिस जारी कर चुके हैं। हमें पता है कि भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं वहीं उप कप्तान की भूमिका इस बार जसप्रीत बुमराह के हवाले है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अपनी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है जो की निम्नलिखित है।
अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए चयनित भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।