बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार फिल्म स्त्री 2 आजकल काफी चर्चा में चल रही है यह फिल्म श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है लोग इस फिल्म के आने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अभी अपने शूटिंग स्टेज में चल रही है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी और दिनेश विजन द्वारा निर्मित स्त्री फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट हुआ था। अब जल्द ही इस मूवी का सीक्वल आने वाला है।
स्त्री पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी :
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने जोरदार अभिनय किया था फिल्म की स्टोरी इतनी दमदार थी कि लोगों ने फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था और लोग इसके सीक्वल की मांग कर रहे थे। काफी समय पहले ही तारा ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी इस फिल्म में इस बार नए किरदार जोड़ने वाले हैं और नई कहानी देखने को मिलने वाली है।
फिल्म स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था साथ ही पंकज त्रिपाठी ने भी इनका खूब साथ दिया था। इसके अलावा राजकुमार राव के दोस्त बने अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी शानदार अभिनय किया था और फिल्म को काफी ऊंचाइयों पर ले गए थे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था। अब स्त्री फिल्म के पार्ट 2 यानी स्त्री 2 की शूटिंग जारी है जिसमें नए किरदार जोड़ने वाले हैं बता दें कि इस फिल्म से खबरें आई है कि वरुण धवन भी इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।
“स्त्री 2″ में वरुण धवन की हुई एंट्री शूटिंग की कंप्लीट :
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग जारी है लोगों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि श्रद्धा कपूर के साथ इस मूवी में वरुण धवन भी दिखाई देने वाले हैं। वरुण धवन ने हाल ही में स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर के साथ एक कैमियो अपीरियंस के लिए शूटिंग पूरी कर ली है वरुण स्त्री 2 में भेड़िया की भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्टर्स के अनुसार वरुण ने मुंबई के एक स्टूडियो में श्रद्धा के साथ अपने सीक्वेंस की शूटिंग कर ली है।
फिल्म “भेड़िया” में “स्त्री 2” की झलक दिखाई गई:
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया में ही फिल्म स्त्री 2 के आने की झलक दिखा दी गई थी। दरअसल जब फिल्म भेड़िया का क्लाइमेक्स आया और वह खत्म होने वाली थी तभी अभिषेक बैनर्जी को उसके दोस्त ढूंढने आते हैं जो कि स्त्री के कैरेक्टर राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना होते हैं इस फिल्म में ही स्त्री 2 की कहानी को शुरू करने की बात कर दी थी जिसे दर्शकों को पता चल गया ताकि जल्द ही स्त्री का सीक्वल भी आने वाला है।