बीसीसीआई ने लिया सख़्त निर्णय :

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर सख्त फैसला सुना दिया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियो को अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। बीसीसीआई ने देखा कि सब ज्यादातर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी छोड़ और अपने प्रेक्टिस छोड़ आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं तब बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाया है।

इन प्लेयर्स को मिली स्पेशल वार्निंग :

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को जो भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मैच नहीं खेल रहे हैं उन सभी को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए वार्निंग भी है और अपना फार्म सुधारने के लिए कहा है। बता दें कि अगले महीने से आईपीएल शुरू होने वाले हैं खिलाड़ी अपने मैच फॉर्म को सुधारने की बजाय आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं जिसका खामयाजा टीम को भुगतना होता है इसीलिए बीसीसीआई ने अब जिला एक्शन लेते हुए कुछ खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा है उसके बाद ही उनकी टीम में वापसी हो सकेगी।

बीसीसीआई ने ईशान किशन श्रेयस अय्यर को सख्त हिदायत दी है कि वह रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी अपनी टीम चुन ली और अपनी फॉर्म को सुधारे। बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले ही खिलाड़ियों को वार्निंग देकर वार्निंग दी थी। बोर्ड जनवरी से पहले से ही आईपीएल मोड में आने वाले कुछ खिलाड़ियों से बहुत खुश नहीं है। अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम के लिए खेलने के लिए नोटिस भेजने को कहा। जो प्लेयर्स नेशनल ड्यूटी पर हैं, अनफिट हैं या एनसीए में रीहैब से गुजर रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही छूट दी जाएगी।“

इशान किशन , श्रेयस अय्यर समेत इन खिलाड़ियों को भेजा रणजी खेलने :

फोन से बाहर चल रहे खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने चेतावनी देते हुए रणजी ट्रॉफी खेलने भेज दिया है उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी अपनी राज्य की टीमों में सम्मिलित होकर राज्य की ओर से रणजी खेलने को कहा है और अपना फार्म सुधार कर ही टीम में वापसी होने की चेतावनी दी है। बता दे ईशान किशन पिछले कई माचो में अलग-अलग कर्ण की वजह से मैच खेलने से बाहर होते गए हैं जिसकी वजह भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को वापसी के लिए घरेलू स्तर पर कोई क्रिकेट खेलना होगा। कोच की सलाह को दरकिनार करते हुए ईशान बड़ौदा पहुंच गए और वहां हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे।

बीसीसीआई कुछ भारतीय खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया से खुश नहीं है। बोर्ड जल्द ही इस संबंध में कोई बड़ा एक्शन ले सकता है। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “बोर्ड जनवरी से पहले से ही आईपीएल मोड में आने वाले कुछ खिलाड़ियों से बहुत खुश नहीं है। अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम के लिए खेलने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। जो प्लेयर्स नेशनल ड्यूटी पर हैं, अनफिट हैं या एनसीए में रीहैब से गुजर रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही छूट दी जाएगी।“

वही काफी समय से फार्म से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट सीरीज से आप बाहर कर दिया गया है उन्हें भी हिदायत दी गई है कि वह रणजी ट्राफी खेले और अपनी फॉर्म सुधार कर खेल अच्छा करें उसके बाद ही उन्हें टीम में वापस लिया जाएगा। बोर्ड ने ऐसा केवल ईशान और श्रेयस को ही नहीं, बल्कि क्रुणाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को भी कहा है।, जो कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *