बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं वह साल में 4-6 फिल्में तो कर ही लेते हैं वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा बिजी एक्टर माने जाते हैं और सबसे ज्यादा एक्टिव अभिनेता है। अभी खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं वह यह फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ देखे जाएंगे। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर होने के साथ-साथ एक फिट एक्टर भी है अब उनकी अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस हो गया है जो काफी समय से चर्चा में चल रहा था।

फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट हुई अनाउंस :

अब उनकी अगली आने वाली फिल्म का टाइटल का ऐलान कर दिया गया है इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदन लीड रोल में नजर आएंगे इसका नाम “सरफिरा” रखा गया है इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद दी है अक्षय नहीं कैप्शन में लिखा कि “इतने बड़े सपने देखो कि वह तुम्हें पागल कहीं सरफिरा 12 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज होगी”। अक्षय कुमार ने फिल्म का टाइटल बताते हुए रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। इसमें अक्षय और राधिका के अलावा परेश रावल और सीमा विश्वास भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

अक्षय की “सरफिरा” साउथ की फिल्म का है रिमेक :

फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म सुधा और शालिनी उषा देवी द्वारा लिखी गई है। और इसका डायलॉग पूजा तोलानी ने लिखे हैं। ज्योतिका के निर्माण में बन रही सरफिरा एयर डेक्कन के संस्थापक रामास्वामी गोपीनाथ के जीवन पर बेस्ट है यह साउथ एक्टर सूर्य की सुपरहिट फिल्म “सोराराई पोतरू” की रीमेक है इस फिल्म के अलावा अक्षय जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी देखने दिखाई देंगे इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ सोनाक्षी सिन्हा मानुषी छिल्लर और आलाया भूमिका में दिखाई देंगे।

साउथ की रीमेक में नहीं चलता अक्षय कुमार का लक :

कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सिरफिरा का ऐलान कर दिया। यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमा करो मैं रिलीज होगी यह तमिल सिनेमा की फिल्म का रीमिक्स है जिसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या नजर आए थे यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कोई रीमिक्स फिल्म कर रहे हैं बल्कि इससे पहले वह और भी कई दफा रीमिक्स फिल्में बना चुके हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। जिनमे सेल्फी, बच्चन पांडे, बॉस ,कमबख्त इश्क फिल्म शामिल है।

यह सभी फिल्में साउथ की फिल्मों के रीमिक्स थे जो की बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर जादू नहीं बिखेर पाए और बुरी तरह पिट गई। जहां जहां एक तरफ अक्षय कुमार की यह चार फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है तो दूसरी तरफ राउडी राठौर और हॉलीडे जैसी फिल्मों ने खूब अच्छा प्रदर्शन किया है यह भी रीमेक ही थी ऐसे में आप यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफिरा लोगों पर अपना कैसा छाप छोड़ता है और बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *