भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बार-बार दिशा निर्देश जारी करने के बाद भी अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी शामिल नहीं हो रहे हैं अब बीसीसीआई इस मामले में क्या एक्शन लेता है यह जानना जरूरी होगा। बीसीसीआई के निर्देशों की फजीहत करने वाले खिलाड़ी ईशान किशन श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं हो रहे हैं।
बीसीसीआई के निर्देशों के बाद भी रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं हुए यह खिलाड़ी :
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशान किशन श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी अभी अपने फार्म से बाहर चल रहे हैं लगातार खराब प्रदर्शन के चलते इन्हें टीम के किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया है। खराब खराब प्रदर्शन की वजह से इन खिलाड़ियों को और इन जैसे कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने निर्देश दिए थे कि वह रणजी ट्रॉफी खेलते हुए अपना खेल बेहतर करें और फॉर्म में वापस आने के बाद ही उन्हें टीम में वापस लिया जाएगा और अन्य इंटरनेशनल मैच खिलाए जाएंगे लेकिन बीसीसीआई के दिशा निर्देश जारी होने के बाद भी इन खिलाड़ियों को रणजी में नहीं देखा गया।
बता दें कि रणजी के सातवें राउंड में भी ईशान किशन की गैर मौजूद की जारी रही बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते ही दिशा निर्देश जारी करते हुए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के सभी खिलाड़ियों का रणजी में खेलना अनिवार्य किया था इसके बावजूद झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान के खिलाफ मैच में नहीं उतरे राजस्थान के जीत दीपक चाहर और मुंबई की श्रेयस अय्यर भी अपनी राज्य की टीम के लिए नहीं उतरे। इन तीनों ही सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा फर्स्ट क्लास में खेलने के खास निर्देश जारी किए गए थे।
इशान किशन ने अनफिट होने का दिया था हवाला :
भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में खेलने से इंकार तो नहीं किया है लेकिन वह इसमें खेल भी नहीं है। लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन को बीसीसीआई ने निर्देश दिए थे कि वह अपना खेल सुधारने के लिए पहले रणजी ट्रॉफी में अपने स्टेट की ओर से खेले और फॉर्म में आने के बाद ही उन्हें इंटरनेशनल के लिए टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ईशान किशन ने अपने अनफिट होने का हवाला देते हुए पहले के मैचों से भी नाम वापस ले लिया।
इशान किशन अपने स्टेट की ओर से रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं हुए हैं। बीसीसीआई ने रणजी में खेलने के निर्देश से पहले इशान किशन को बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग करते देखा था जिसके बाद से उन्होंने आईपीएल में की जान लगा रहे खिलाड़ियों को यह निर्देश दिए थे कि वह इंटरनेशनल के लिए अच्छे फॉर्म में आने के लिए रणजी में खेले लेकिन खिलाड़ी ऐसा नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया था लेकिन शेयर स्पीड में दर्द और ग्रोइंग की चोट से परेशान चल रहे हैं वहीं दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में दिखाई दे रहे हैं लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में अपने स्टेट के तरफ से खेलने नहीं उतरे हैं आप देखना यह होगा कि बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के जारी करने के बाद भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपने स्टेट की तरफ से खेलने नहीं उतरे हैं तो बीसीसीआई क्या एक्शन लेता है।
रविचंद्रन अश्विन हुए टेस्ट सीरीज से बाहर :
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मातु की टेस्ट सीरीज में राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 500 विकेट पूरा करने के ठीक बाद रविचंद्रन अश्विन घर में फैमली इमरजेंसी के कारण आनन फानन टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इसके कारण वह राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में अब नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी से जुड़ी यह जानकारी साझा की। अश्विन के अचानक टीम से बाहर होने के कारण बीसीसीआई ने एक बयान भी किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट के बाद वह चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के तरफ से खेलने उतरेंगे।