साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल के पांचवे पाठ को लेकर एक बड़ी न्यूज़ सामने आ रही है हाउसफुल 5 अपने अनाउंसमेंट के समय से ही बड़ी चर्चा में चल रही है और लोग इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। अब फिल्म से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है की फिल्म में मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
हाउसफुल 5 में जॉनी लीवर की एंट्री हुई कंफर्म :
बता दे की जॉनी लीवर हाउसफुल फिल्म फ्रेंचाइजी की पहली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं वह अपनी कॉमेडी अंदाज से फिल्मों में अलग ही कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कॉमेडियन में गिने जाने वाली जॉनी लीवर अब फिर से हाउसफुल 5 में लोगों को मनोरंजित करने आ रहे हैं। लेकिन दर्शकों को अभी इस फिल्म के लिए काफी इंतजार करना होगा।
दरअसल एक अपने इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वह हाउसफुल 5 में कॉमिक अंदाज में नजर आने वाले हैं। जॉनी लीवर को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी एक्टिंग के दीवाने भी हैं अभिनेता जॉनी लीवर आने वाली हाउसफुल 5 में फिर कॉमिक अंदाज में दिखाई देंगे उन्होंने कहा की फिल्म इंडस्ट्री में काम ही ऐसे लोग होते हैं जो जैसे हैं वैसे रहते हैं बाकी 70 से 80% नकली लोग हैं।
कब होगी फिल्म रिलीज :
फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियावाला ने दरअसल कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए आगामी फिल्म हाउसफुल 5 क्यों लेकर एक बड़ा अपडेट दिया था फ्रेंचाइजी की चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं और दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया है ऐसे में पांचवी फिल्म का इंतजार करना लाजमी था। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 को पहले अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब एक साल के लिए मूवी को टाल दिया गया था।
साजिद नाडियावाला की यह फिल्म पहले साल 2024 में दिवाली के समय रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कर्म की वजह से फिल्म को दिले कर दिया गया और फिल्म को अब पूरे 1 साल के लिए टाल दिया गया है। यानी हाउसफुल के फैंस को अब पूरे 1 साल से ज्यादा तक फिल्म के आने का इंतजार करना होगा।
लेकिन यह फिल्म अगले साल 6 जून 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की स्टार कास्ट के लिए साजिद की फिल्म में अक्षय कुमार जॉन इब्राहिम और रितेश देशमुख के काम करने की चर्चा खूब हुई है। अब फिल्म से बड़ा अपडेट भी आया है की फिल्म में मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे और लोगों को फिर से हंसते गुदगुदा ने फिल्म में होंगे।