IND Vs ENG Test Series :

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मातु की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से शुरू हो चुका है जो कि झारखंड के रांची में खेला जा रहा है। चौथे मैच में पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड के 302 रन बन चुके थे 7 विकेट के नुकसान पर। चौथे मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और धड़ल्ले से इंग्लैंड के विकेट लिए उन्होंने इंग्लैंड की टीम मेंबर्स का मनोबल काफी तोड़ दिया और रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करवाया। टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा अश्विन सिराज काफी अच्छे रहे।

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 32.5 ओवरों में 67 रन दिए और चार विकेट लिए आकाशदीप को तीन विकेट महल मिले मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले और रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता हाथ लगी। इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट और होली ने अपनी टीम के लिए शत की साझेदारी पूरी की और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

IND Vs ENG Test Series, IV Test Day 2 :

जब इंग्लैंड दूसरे दिन मैदान पर खेलने उतरा तो केवल 353 रनों पर ही पूरी टीम ढेर हो गई। उसके लिए जो रूट ने नाबाद रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और 122 रनों का स्कोर किया। जो रूट ने 122 रनों की लंबी पारी 274 गेंद में खेली उन्होंने 10 चौके लगाए। अब मैदान में उतरने की बारी भारत की है। भारत के लिए ओपनिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल पहुंचे हैं यशस्वी ने पिछले दो टेस्ट माचो में लगातार दोहरा शतक लगाया है और उन्होंने खुद को साबित किया है।

इस बार भी फैंस की निगाहें यशस्वी पर टिकी हुई है और उनसे उम्मीद है कि वह चौथे मैच में भी शानदार स्कोर करें और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाएं। यशस्वी अब रांची में भी कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। यशस्वी ने इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को तो अच्छे स्कोर तक पहुंचा ही है साथ ही उन्होंने अपने लिए भी कई रिकॉर्ड बना डालें और कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

सीरीज में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त पर :

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंडिया ने अभी तक सिरी इस में बढ़त बना रखी है जहां इंग्लैंड ने सीरीज में अभी तक एक मैच जीता है तो भारत ने दो मैच जीत कर इस सीरीज में बढ़त बनाई है। जहां भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं बैट्समैन भी पीछे नहीं है भारतीय बल्लेबाज भी शतक जड़ रहे हैं और रिकॉर्ड्स कायम कर रहे हैं। टीम के शानदार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट यानी आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि जॉनी वेयर स्टोर के रूप में 100वा विकेट लिया है ऐसा करने वाले वह एक लोते भारतीय खिलाड़ी हैं। चौथे मैच में रोहित की ब्रिगेड में इन खिलाड़ियों को मौका मिला है, रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।

दोनो टीम्स की है जीत की तैयारी :

जिस तरह भारत चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए कमर कसकर मैदान में उतरा है इस तरह इंग्लैंड भी यह चाहेगा कि वह यह चौथा मैच अपने हक में ही रखें और जीत हासिल करें अगर इंग्लैंड चौथा मैच जीता है तो टेस्ट सीरीज बहुत ही रोमांचित मोड पर पहुंच जाएगी क्योंकि दोनों टीमों के बराबर पॉइंट हो जाएंगे यानी दो मैच इंग्लैंड और दो मैच भारत के हक में हो जाएंगे लेकिन अगर भारतीय टेस्ट जीत जाता है तो सीरीज भी जीत जाएगा इसीलिए दोनों ही टीम में चौथा टेस्ट मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *