IND Vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला बड़े ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीन मैच में भारत ने 2-1 से बढ़त बना कर रखी है। भारत अब सीरीज जीतने के लिए एक कदम ही पीछे है या नहीं आज अगर भारत अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच जीत जाता है तो वह सीरीज भी जीत लेंगे। रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे कि वह जीत की कगार पर पहुंच गए हैं चौथे दिन उसे 10 विकेट शेष रहते 152 रन की दरकार है।

भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन से पिछड़ने के बाद 192 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है खेल समाप्त होने तक टीम ने बिना कोई विकेट गवाए 40 रन बना लिए थे रोहित शर्मा 24 रन पर नाबाद खेल रहे हैं और यशस्वी जयसवाल 16 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। आज यानी 26 फरवरी को यह दोनों ही खिलाड़ी जीत के लिए मैदान में उतरेंगे वैसे रविवार का दिन भारतीय फिरकी गेंदबाजों के नाम रहा है और आज का दिन हम चाहेंगे और खिलाड़ी भी चाहेंगे कि उनके ही नाम रहे यानी बल्लेबाजों के नाम रहे ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर जीत की कगार पर पहुंच जाए।

भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा रविवार :

रविवार 25 फरवरी का दिन भारतीय सर की गेंदबाजों के नाम ही रहा है अश्विन कुलदीप और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी ने अंग्रेजों को तीसरी पारी में 145 रनों पर ही देर कर दिया पूरी टीम मिलकर केवल 145 रन ही बना पाई और सभी ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए जिसमें डकैट पॉप 19 रन ,स्टॉक बियर स्टो 120 रन, हार्टले रॉबिंसन 133 और फॉक्स एंडरसन 145 के टीम स्कोर पर एक साथ पवेलियन वापस लौटे। भारतीय शानदार गेंदबाज अश्विन ने पांच विकेट लिए वही कुलदीप भी पीछे नहीं रहे उन्होंने चार विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को लौटा दिया।

IND Vs ENG IV Test Day 4 :

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला खेला जा रहा है जो की झारखंड के रांची में हो रहा है। रांची का इतिहास रहा है कि वहां भारतीय टीम अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है भारत अपना इतिहास इस बार भी कायम रखना चाहेंगे और सीरीज के साथ-साथ मैच भी जितना चाहेंगे। आज चौथे मैच का चौथा दिन है जिसमें भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल क्रीज पर उतरेंगे। बता दें कि बीते दिन तक इंग्लैंड का खेल कुछ रोचक नहीं रहा और पूरी टीम बहुत कम स्कोर पर ही देर हो गई।

आज भारतीय टीम मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीतने की कोशिश करें कि अगर आज का मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो वह सीरीज भेजी जाएंगे क्योंकि भारतीय टीम अभी तक दो मैच में बड़ा हासिल कर चुकी है इसीलिए वह आज की जीत के साथ सीरीज जीत जाएंगे और आज सभी खिलाड़ियों की कोशिश रहेगी कि वह अपना शानदार प्रदर्शन देकर सीरीज अपने नाम कर ले। रविवार के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया है और आज बल्लेबाजों की बारी है।

बता दे कि तीसरे दिन 219 रन बनाकर 7 विकेट होने के बाद भारत की वापसी ध्रुव जुरैल ने करवाई कुलदीप 28 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद जुरैल ने चौके छक्के लगना शुरू कर दिए उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए जिसकी मदद से 90 रन बनाकर भारत को 307 के टीम स्कोर तक पहुंचा दिया उन्होंने अपना पहला अर्धशतक भी जमाया, ध्रुव जुरैल के शानदार प्रदर्शन से टीम ने गेम में फिर से वापसी कर ली और 300 के पार स्कोर पहुंच गया।

Match facts :

* अगर मैच फैक्ट्स की बात करें तो झारखण्ड में स्थित रांची के स्टेडियम में भारतीय टीम अभी तक हारी नहीं है और इस बार भी भारत की यही कोशिश रहेगी कि वह रांची में अपना इतिहास कायम रख सकें।

* वहीं भारत में कोई मेहमान टीम कभी 200 से काम का लक्ष्य नहीं बचा पाई है। 32 मेंचो में 29 में उन्हें हार मिली है जबकि तीन मैच ड्रॉ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *