वरुण धवन और सिकंदर खेर इन दिनों सरबिया में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज स्पाई थ्रिलर ड्रामा “सिटाडेल” सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं।
इसकी जानकारी सिकंदर खेर ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर वरुण धवन के साथ पिक्चर शेयर करके की, दोनों की बॉन्डिंग इसमें साफ नजर आ रही है।
इस वेब सीरीज का निर्देशन राज और डीके के द्वारा किया जा रहा है रुसो ब्रदर्स का इंडियन वर्जन है सीटाडेल ।
दोनों एक्टर्स ने अपनी स्किल्स को निखारने में डेडिकेशन और कमिटमेंट दिखाया है, इसमें सिकंदर और वरुण के साथ सामंथा रुथ प्रभु भी हैं बता दें कि इसके अलावा वरुण के पास दिनेश विधान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म भेड़िया भी है वहीं वे जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में भी नजर आएंगे।
सिताडेल के लिए एक्शन और स्टंट की ट्रेनिंग सिकंदर और वरुण ने वर्कशॉप में ली है। यह एक स्टंट और एक्शन वेब सीरीज बताई जा रही है जिसमें एक्शन और स्टंट प्रेमी दर्शकों को यह काफी पसंद आने वाली है।