सार :

IPL 2024की शुरुआत बड़ी ही शानदार हुई, पहले मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच बीच पहला ओपनिंग मैच खेला गया। अब आज IPL सीजन 17 में आज आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का सामना होने जा रहा है। दोनों टीमों को उनके पहले मैच में अंतिम ओवर में क़रीबी हार का सामना करना पड़ा था। यह मुक़ाबला सन राइजर्स के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाना है।

विस्तार :

IPL 2024 सीजन 17 में आज आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का सामना होने जा रहा है। दोनों के बीच आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, टॉस शाम 7:00 बजे होगा। बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक आठ मैच खेले गए हैं। इस दौरान दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। हैदराबाद और मुंबई दोनों ने चार-चार मैचों में जीत हासिल की है। दोनों के बीच मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं। हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट के लिए जाना जाता है। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस विकेट पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।

पहली जीत के लिए मैदान में दोनों टीमें :

आज के मैच में दोनों टीमें जीत की तलाश के लिए मैदान मैं उतरने जा रही हैं। हैदराबाद ने अपना पहला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ गंवाया था जबकि मुंबई इंडियंस ने गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों ने आपसी पांच मैचों में से चार मैच भी जीते हैं। मौजूदा सीजन में हैदराबाद का यह घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला होगा। टीम ने यहां के खेले 51 मैचों में से 30 मैच जीते हैं जबकि पिछले सीजन वह यहां सात में से केवल एक मैच जीत सके थे। इनमें से एक मैच उन्होंने मुंबई के खिलाफ 14 रन से हारा था और अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें हाथ में जीत हासिल हुई है।

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी :

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो नही है। लेकिन इस मैदान का इतिहास कुछ यही रहा है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सन रायजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। मुंबई के खिलाफ एसआरएच का हाईएस्ट टोटल 200 है जबकि मुंबई इंडियंस का हैदराबाद के खिलाफ 235 है। पिछले पांच मैच की बात करें तो मुंबई ने चार जीते हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले मुंबई ने जीते हैं और यह टीम लगातार तीन जीत यानी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश के साथ मैदान में उतरेगी। पिछले सीजन मुंबई ने हैदराबाद को दोनों मैचों में हराया था।

अगर हम बात करें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की तो उनकी शुरुआत हमेशा की तरह अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को जीत में तब्दील नहीं कर पाए थे और टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीम में इस सीजन का एक-एक मैच खेल चुकी है और हार चुकी है अब आज के मैच में देखना दिलचस्ब होगा कि किसकी जीत होती है और किसकी हार। अगर हम पिच की बात करें तो पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। हैदराबाद के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन : दोनों ही टीम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस शानदार खिलड़ियों से सजी हुई है। मुंबई इंडियंस के पास तो रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या तक शानदार बल्लेबाज, ऑलराउंडर मौजूद है। वही अगर हैदराबाद की बात की जाए तो इसमें भी शानदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है जो अच्छी तरह बल्लेबाजों को रोकना जानते हैं। आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार का चलना जरूरी है उन्हें अपनी टीम के लिए शानदार खेल खेलना होगा। मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन हो सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर की भूमिका में मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी हो सकते हैं.आज की संभावित प्लेइंग 11 टीम कुछ इस प्रकार है।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम/ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक शर्मा।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), टिम डेविड, शम्स मुलनी, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी,तिलक वर्मा, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका/नुवान थुषारा।

इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *