सार :

साल 2024 में रिलीज हुई कुछ फिल्में लोगों को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रहीं। जिसमें अजय देवगन और माधवन की फिल्म शैतान, यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा शामिल है इन तीनों फिल्मों में से शैतान फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।आज हम इन तीनों फिल्मों के बारे में ही बात करने जा रहे हैं।

विस्तार :

साल 2024 शुरू होते ही कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। जिसमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला। जिसमें से बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान सबसे आगे चल रही है। फिल्म शैतान में अजय देवगन और माधवन ने लीड रोल निभाया है। बता दें कि माधवन और अजय देवगन की फिल्म शैतान का बोलबाला रिलीज से पहले इतना ज्यादा नहीं था। जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तब इसने लोगों को अपनी और आकर्षित किया। वही फिल्म योद्धा की बात की जाए तो यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी भी शानदार है और यह भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में पीछे नहीं है। इसी से पहले रिलीज हुई यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 भी लोगों को काफी पसंद आई।

फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और इतनी की कमाई :

बॉलीवुड के सिंघम माने जाने वाले अभिनेता अजय देवगन आर माधवन के साथ हाल ही में एक फिल्म ले जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। 8 मार्च 2024 को अजय देवगन,आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म शैतान रिलीज़ हुई। फिल्म शिवरात्रि के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई करना शुरू कर दिया था। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। बता दें कि शैतान फिल्म धड़ल्ले से कमाई करने लगी हुई है। जब फिल्म रिलीज हुई तब इसके आसपास कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी, जिसका फायदा इसे बखूबी मिला और फिल्म ने शानदार कमाई की। अब फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने अभी तक कितने पैसे छापे।

होली के दिन सोमवार को अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ पर सिनेमाघरों में खूब रंग चढ़ा और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज दौड़ लगाई है।फिल्म ‘शैतान’ ने 18वें दिन होली पर यानी सोमवार को 3.25 करोड़ का सबसे शानदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 128.80 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं इसके वर्लडवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 184.00 करोड़ के करीब कमाई कर डाली है। धीरे-धीरे ये फिल्म 200 करोड़ की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और माधवन इस बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं, दोनो अपनी फिल्म शैतान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म हाल ही में शिवरात्रि पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज़ की बात तो हम बाद में करेगें। लेकिन अगर हम फिल्म के रिलीज से पहले की बात करें तो यह फिल्म अपने रिलीज़ होने से पहले ही काफ़ी सुर्खियां बटोर चुकी है। जब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था तब से ही दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी काले जादू पर बेस्ड है। जिसमें एक्टिंग के दिग्गज माधवन ने तांत्रिक का किरदार निभाया है।

आर्टिकल 370 ने लोगों का दिल जीता जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :

कश्मीर से धारा 370 हटाने की जरूरतों और इसके लिए सरकार की मशक्कत को दिखलाती फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अच्छी-खासी कमाई कर डाली है। दर्शकों का प्यार पाने में ये फिल्म सफल रही है। बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री यामी गौतम आजकल बड़ी चर्चा में चल रही है कुछ समय पहले मोस्ट अवेटेड फिल्म “आर्टिकल 370” रिलीज हुई थी। रिलीज के दिन से ही यामी की फिल्म आर्टिकल 370 काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है इसी दशकों से काफी अच्छा पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और लोग इसे देखने सिनेमा घरों में काफी संख्या में जा रहे हैं। फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है क्योंकि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है जो कि इसके नाम से ही पता चलता है। यामी गौतम स्टारर सुहास जांभले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने सोमवार को 60 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 76.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।और अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में लगी हुई है।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “आर्टिकल 370” में बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम ने लीड रोल निभाया है। उनके साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री प्रियामणि ने पीएमओ अधिकारी की भूमिका में नजर आई है। वही रामायण सीरियल में राम बने अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है जबकि किरण करमाकर ने गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाया है। सभी कलाकारों ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। जिससे पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।

योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल :

देश के लिए हमेशा मर मिटने को तैयार फौजी पर बेस्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। होली पर इस फिल्म ने सोमवार को 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर इस फिल्म ने 30.85 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 40 करोड़ का कलेक्शन किया है।सिद्धार्थ की योद्धा रिलीज होने के बाद अजय देवगन की फिल्म शैतान की कमाई पर काफी बुरा असर पड़ा है और इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। अजय देवगन ,माधवन और ज्योतिका स्टारर इस फिल्म ने अपनी शुरुआत अच्छी की और अच्छा कलेक्शन करने में सफल भी रही लेकिन नई फिल्मों के रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है। क्योंकि एक साथ तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है जिससे पुरानी फिल्मों के कमाई पर असर पढ़ना लाजमी है।

बता दें कि योद्धा का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आईं हैं और दिशा पाटनी को शानदार ऐक्शन करते देखा जा सकता है। फिल्म में प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई गई है। अपने पिता की तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा भारतीय सेना में शामिल हो जाते हैं और वह देश की सेवा करते हैं। इस दौरान वह कई खतरनाक मिशन को भी अंजाम देते हैं। लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा को आर्मी से निकाल दिया जाता है। लेकिन वह हार नहीं मानता और देश के लिए दुश्मनों से लड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *