सार :

रविवार 31 मार्च को आईपीएल 2024 के सीजन 17 में दो मुकाबले खेले गए। यानी डबल हेडर में चार टीमों का आमना सामना हुआ। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन(SRH Vs GT) का मुकाबला हुआ, तो वही दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स(DC Vs CSK) की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। आइए जानते हैं किसकी हुई जीत, और किसको मिली हार!

विस्तार :

रविवारको IPL 2024 का डबल हेडर मैच खेले गए। जिसमें दिल्ली कैपिटल का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ, तो वही सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ। रविवार का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान पेट कोमिंस की नेतृत्व वाली टीम को संडे के मैच में हार मिली। आईपीएल 2024 के 12वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हरा दिया। अगर वही हम दूसरे मैच की बात करें जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल ने 191 रनों का स्कोर किया। दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 192 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद जवाब में सीएसके 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बना सकी। दिल्ली ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया।

IPL 2024 “SRH Vs GT” : रविवार 31 मार्च को आईपीएल 2024 के सीजन 17 में दो मुकाबले खेले गए। यानी डबल हेडर में चार टीमों का आमना सामना हुआ। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन(SRH Vs GT) का मुकाबला हुआ,12वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को साथ विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162 रन बना पाए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीमका कई कोई भी बल्लेबाज 30 रनों से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर सका अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29 29 रन बनाकर टॉप स्कोर किया यानी कल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप स्कोर 29 रन ही रहा मोहित शर्मा ने तीन विकेट लिए।

जब इस स्कोर का सामना करने मैदान में गुजरात टाइटंस की टीम उतरी तब जवाबी कार्यवाही में गुजरात की टीम ने तीन विकेट खोकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की टीम में साइ सुदर्शन ने 45 रनों का सर्वाधिक स्कोर किया। जबकि डेविड मिलर ने 27 गेंद में 44 रन बनाए और वह नाबाद रहे। उन्होंने ही लास्ट मे छक्का जड़ा और टीम को जिताया। वही गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टीम के लिए 36 रन बनाएं। बता दे कि इस मैच में भी हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला, उन्हें लगातार तीन मैचों में एक भी विकेट नही मिला। कल के मैच में अनुभवी पेट कमेंस भी अपनी टीम के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाए। बता दें कि रविवार को पेट कमेंस की टीम को इस आईपीएल में दूसरी बार हार झेलनी पड़ी जबकि गुजरात टाइटंस ने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज की है अगले मैच तीसरे में हैदराबाद की टीम चेन्नई और गुजरात की टीम पंजाब से भिड़ेगी।

SRH Vs GT playing 11 :

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

IPL 2024 DC Vs CSK : रविवार को दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना हुआ। दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 191 रनों का स्कोर बनाया। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रनों का स्कोर बनाया। चेन्नई के तेज गेंदबाज माथीस पथिराना ने तीन विकेट झटके। डेविड वार्नर ने 52 रन बनाए और पवेलियन वापस लौट गए। डेविड वार्नर ने T20 करियर का 110वा 50 प्लस स्कोर बनाकर क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले विशाखापट्टनम के अपने नए होम ग्राउंड पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर दिल्ली का फैसला सही साबित हुआ। ओपनर डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवर में ही 62 रन बना डाले थे।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने पहले, रविंद्र जडेजा दो ओवरों में 24 रन बिना किसी विकेट को लिए दे चुके थे। अपना तीसरा मैच खेल रही दिल्ली कैपिटल की टीम ने रिकी भुई की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी। चेन्नई के तेज गेंदबाज माथीस पथिराना ने तीन विकेट झटके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में महेंद्र सिंह धोनी आए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने भी 21 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी और जेडजा के बीच 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

DC Vs CSK playing 11 :

दिल्ली कैपिटल्सः डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

IPL 2024 point table : आईपीएल 2024 में अभी तक तेरा मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके चलते पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आगे चार मैच खेल कर दो मैच जीतने के बाद चार अंकों के साथ शिखर पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। वहीं उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी 4 मैच खेलने के बाद दो मैच जीत चुकी है और दो मैच हारी है और चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अंक तालिका में बनी हुई है। वहीं तीसरे स्थान पर अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स चार अंक पाकर मौजूद ह है उसके बाद गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में बने हुए हैं इस तरह टॉप फाइव टीम में अंक तालिका में अपना स्थान बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *