सार :
IPL 2024 सीज़न 17 का आज 18वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30pm से खेला जाएगा। इस मैच में क्रिकेट के दिग्गज दो कप्तानों की टीमों के बीच मुक़ाबला होने जा रहा है अब देखना यह होगा कि आज कौन सी टीम का पलड़ा होगा भारी और कोनसी टीम की होगी जीत। आइए जानते हैं क्रिकेट से जुड़ी कुछ ख़ास बातें, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन।
विस्तार :
IPL 2024 सीज़न सत्रह का 18वा मुक़ाबला आज शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से महेंद्र सिंह धोनी की मेंटरशिप वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। आज सदर्न डर्बी का तड़का लगेगा। अठानवे मुक़ाबले में दक्षिण भारत की 2 टीमें आमने सामने होंगी इस मुक़ाबले में कोई 1 टीम जीत की पटरी पर वापसी करेगी। सदर्न डर्बी का बड़ा आकर्षण दो वर्ल्ड चैम्पियन कप्तानों की जंग होगी। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में जीत हासिल करवा चुके कप्तान पैट कमिंस हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे हैं और उनका सामना 2011 में भारत के विश्व विजेता कप्तान रहे धोनी की टीम से होने जा रहा है। बता दें कि तीन साल बाद दो वर्ल्ड कप विनर कप्तानों की टीमें इस आईपीएल में आमने सामने होने जा रही है।अब देखना यह होगा कि किस की टीम की होगी जीत और हार का स्वाद चखना पड़ेगा।
IPL 2024 Match 18, SRH Vs CSK :
IPL 2024 में इस सीज़न का 18वा मुक़ाबला आज खेला जाने वाला है जो की दक्षिण भारत की दो टीमों के बीच होगा। आज शाम 7:30बजे से यह दोनों टीमें इतिहास रचने की कोशिश करेंगी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी। बता दें कि आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ हैदराबाद की टीम के पास होम एडवांटेज होगा। उसके टॉप ऑर्डर में तोपों के गोले भी है यानी टीम में क्लासैन ,मारक्रम और ट्रेविस हैड जैसे घातक खिलाड़ी मौजूद है, जो विपक्षी टीम को धूल चटाना अच्छा जानते हैं हालाँकि टीम दो मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में पीछे दिख रही है और इसकी वजह है कि गेंदबाज़ी उतनी अच्छी नहीं हो रही है भुवनेश्वर और कमिंग्स अभी तक अपने खेल का कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
अगर हम हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो टीम काफ़ी मज़बूत हो सकती है और इस मैच में वे X फ़ैक्टर का काम करेंगे। टीम उमरान मलिक को शामिल कर सकती है वहीं अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करें तो उनका पिछला मैच कुछ अच्छा नहीं रहा यह दिल्ली से हार चुके हैं। उस मैच में धोनी की फ़िनिशिंग पावर देखने को मिली थी लेकिन फिर भी टीम में उनकी भूमिका बतौर बेटर से ज़्यादा मेंटर की है। फ़िलहाल टीम को जडेजा के इंपैक्ट की ज़रूरत होगी क्योंकि वे बोलिंग और बैटिंग दोनों में योगदान दे सकते हैं। अगर हम अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो सभी रिज भी और शिवम दुबे पर भी दर्शकों की नज़रें टिकी रहेंगी खिलाड़ी के रूप में जडेजा पर नज़रें रहेंगी।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम :
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का यह होम ग्राउंड है कुछ समय पहले ही इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। मुंबई के ख़िलाफ़ इन्होंने 277 रनों का मैच खेला जवाबी कार्यवाही में मुंबई इंडियंस में 246 रनों का स्कोर बनाया था यानी दोनों ही टीमों ने रनों की बौछार कर दी थी। यानी हम कह सकते हैं कि इस पिच पर काफ़ी अच्छे स्कोर किया जा सकता है और बैटिंग के लिए यह पिच अच्छी साबित हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मुक़ाबला काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा बताया जा रहा है कि यह पिच लाल मिट्टी वाली पिच से बहुत अलग व्यवहार कर सकती है जिस पर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का खेल खेला गया था CSK के बल्लेबाज़ कोच माइकल ने कहा है कि सूखी सतह जैसा लग रहा है। गेंद में उछाल देखा जा सकता है।
अगर हम हैदराबाद के मौसम की बात करी तो देश के दक्षिण राज्यों का मौसम शुष्क बना हुआ है यह तेज गर्मी की शुरुआत हो चुकी है इसलिए बारिश की संभावना नहीं है इस मैच में बारिश ख़लल नहीं डालेगी मौसम शुष्क है शाम को तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है लेकिन साथ ही ह्यूमिडिटी भी कुछ बढ़ सकती है जिसका असर गेंद की उछाल पर देखा जा सकता है लेकिन मैच पर मौसम का असर कुछ ख़ास नहीं दिखेगा।
CSK Vs SRH हेड टू हेड :
वैसे तो दोनों ही टीमें शानदार प्लेयर से सजी हुई है। और दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ सकती है लेकिन दोनों टीमों के हेड टू हेड मैच की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा हैदराबाद पर हमेशा भारी रहा है और आज भी ऐसा देखा जा सकता है। दोनों टीमें IPL में अभी तक कुल 19 बार आमने सामने आयी है और 19 मैचों में से चेन्नई सुपर किंग्स में 14 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं हैदराबाद को केवल पाँच मैच में ही जीत मिली है। लेकिन अगर हम आज के मैच की बात करें तो आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला जाने वाला है इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद की टीमें कुल 4 बार आपस में टकराईं है जिसमें से दोनों टीमों को दो दो बार जीत का स्वाद मिला है लेकिन आज का मैच निर्णायक मैच हो सकता है।
आज का वेन्यू हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम है और यह हैदराबाद टीम का होम ग्राउंड भी है। इसी मैदान पर हैदराबाद टीम ने पिछले मैच में IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को मात दी थी और शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स भी इस मैदान पर खेलना बख़ूबी जानते हैं इसलिए पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को संघर्ष करना पड़ सकता है दोनों टीमें ही इस मैदान पर टक्कर की रहीं हैं इसी लिए आज का मुख्य मुक़ाबला निर्णायक मुक़ाबला साबित हो सकता है।
दोनों टीमों के सम्भावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल/वॉशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट।
IPL 2024 Match 17, GT Vs PBKS match result :
IPL सीज़न 17 का 17वा मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स की शानदार जीत हुई। यह IPL सीजन मुक़ाबले में सबसे जल्दी 3 छक्के पूरे करने वाला सीज़न भी बन गया है। पहली बार टूर्नामेंट के शुरुआती 17 मैचों में ही यह आंकड़ा पूरा हो गया है गुरुवार को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुक़ाबले में सुमन गेल ने पहले ओवर में ही सीज़न का 3 बार छक्का लगा दिया उन्होंने 48 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से रेड्डी नाइन रन की पारी खेली और नाबाद रहे साइंस सुदर्शन ने 33 रन की पारी खेली विलियमसन ने आज 26 रनों का योगदान दिया गुजरात टाइटंस ने पंजाब के सामने 199 रन बनाए और 200 रनों का लक्ष्य को सामने रखा।
बता दें कि IPL सीज़न 17 के सत्र के मुक़ाबले में गुजरात के होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया अहमदाबाद में पहली बार गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेल रही पंजाब ने स्पिन गेंदबाज़ हरप्रीत बराड़ के साथ बॉलिंग ओपन की उनकी ओवर में 7 रन बने जिसमें अंतिम गेंद पर छक्का सामने आया। बता दें कि दोनों ही टीमों ने अपना चौथा मैच खेला मेज़बान गुजरात में चोटिल डेविड मिलर की जगह न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को मौक़ा दिया वे सीज़न में पहली बार अंतिम 11 में शामिल हुए हैं।