सार :

आईपीएल 2024 के 17वां सीज़न का आज 17वा मुक़ाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। आज का यह मुक़ाबला बड़ा ही दिलचस्प होगा कांटे की टक्कर दिखने को मिलेगी। इस आईपीएल सीजन में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं। इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने को उतरेगी। पंजाब दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी। आइए जानते हैं प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन!

विस्तार :

आईपीएल 2024 आईपीएल इतिहास का 17वाँ सीजन है और आज इस सीजन का 17वां मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल पंजाब के ही हैं, लेकिन वे गुजरात की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है। आज का यह मुक़ाबला बड़ा ही दिलचस्प होगा कांटे की टक्कर दिखने को मिलेगी। इन दोनों टीमों ने अभी तक मिला जुला प्रदर्शन किया है। दोनों टीमें अपना चौथा मैच खेलने मैदान में उतरेगी। अहमदाबाद की यह पिच शुभमन को रास आती है। गुजरात ने अपनी तीन में से दोनों जीत घरेलू मैदान पर ही हासिल की है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं। इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने को उतरेगी। पंजाब दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी। गुजरात टाइटंस टीम के पास चार अंक हैं। पंजाब किंग्स की बात करें तो पहले मैच में मोहाली में टीम ने दिल्ली को हराया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली है।

IPL 2024 17 season, 17 Match “GT Vs PBKS” :

शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और शिखर धवन की पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30pm से खेला जाएगा, जिसके लिए टॉस 7 बजे होगा। दिलचस्प बात यह है कि गुजरात ने अपनी तीन में से दोनों जीत घरेलू मैदान पर ही हासिल की है। जहां आज के मैच में गुजरात टाइटंस अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी तो पंजाब किंग्स दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी। अगर इस सीजनमें दोनों टीमों के मैच की बात करें तो शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी है। वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स की बात करें तो अपने पहले ही मैच में मोहाली में टीम ने दिल्ली को हराया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली है।

पहले इस टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करते थे लेकिन हार्दिक के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद इस सीज़न में उनकी शुरुआत अभी तक अच्छी रही है।गुजरात टाइटंस ने अभी तक इस सीज़न में तीन मैच खेले हैं दो मैच जीत चुके हैं वो भी घरेलू मैदान पर और टीम के पास चार अंक हैं। आज भी अहमदाबाद में ही मुकाबला खेला जाना है। शुभमन गिल की टीम की कोशिश होगी कि एक बार फिर वह यहां जीत हासिल करें। वहीं अगर अब हम पंजाब किंग्स की करें तो अपने पहले ही मैच में मोहाली में टीम ने दिल्ली को हराया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली है। PBKS टीम को पहले आरसीबी ने बेंगलुरु में हराया और फिर एलएसजी ने लखनऊ में मात दी। अब टीम अहमदाबाद में जीतने की पूरी कोशिश के साथ उतरेगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम:

आईपीएल के मौजूदा सीजन का 17 वन मुकाबला आज यानी गुरुवार को शाम 7:30 से गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इस स्टेडियम की आउटफील्ड काफी तेज हैं। इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते दिखाई दिए हैं। पिछले सीजन में पांच बार यहां पहली पारी का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा था। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक 28 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है और वहीं 14 ही मैचों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है। यानी दोनों ही बराबरी पर है। अब देखना दिलचस्ब होगा की आज कौनसी टीम बाज़ी मारती है।

अगर अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो खिलाड़ियों को यहां ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली। मौसम बिल्कुल साफ़ नज़र आ रहा है और बारिश की संभावना नहीं है। फैंस को पूरा टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा। अहमदाबाद में मैच शुरू होने के समय दिन का तापमान 35 डिग्री तक होने की संभावना है। वहीं धीरे धीरे तापमान गिरता नज़र आएगा और मैच के अंत तक 31 से 29 डिग्री तक हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है। दिन में उमस 33 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद नहीं है। यानी मैच में बारिश या मौसम रुकावट नहीं डालेगा।

GT Vs PBKS head to head :

आज आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच होने वाला है। अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस लीग में केवल दो ही सीजन पुरानी है। दो साल पहले आई इस टीम ने दो सीजन में इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। तीन मैच में से दो बार गुजरात टाइटंस ने मैच जीता है वहीं पंजाब किंग्स की टीम केवल एक ही बार मैच जीत पाई है। आंकड़ों से गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है लेकिन पंजाब को वह कम नहीं आंक सकती।

अगर इस आईपीएल सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अपने घर पर खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई के खिलाफ चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा था, दूसरी ओर जीत से शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स की टीम को घरेलू मैदान से बाहर निकलते ही बेंगलुरु और लखनऊ में हार का सामना करना पड़ा है। अंकतालिका की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस फिलहाल 4 अंकों के साथ 5वें, जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :

GT की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान/विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *