सार :

आईपीएल 2024 के सीज़न सत्रह में 22वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। कोलकाता के बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों के आगे बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 3 मैच जीतकर अंक तालिका में अपना दबदबा बनाया हुआ था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे टूर्नामेंट में पहली हार दी। आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

सोमवार 8 अप्रैल को आईपीएल 2024 के सीज़न सत्रह में 22वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो मैच में हार के बाद घरेलू मैदान पर जबरदस्त वापसी की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 137 रन बनाए। जवाबी कार्रवाई में चेन्नई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 17.4 ओवर में यह आंकड़ा हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 3 मैच जीतकर अंक तालिका में अपना दबदबा बनाया हुआ था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे टूर्नामेंट में पहली हार दी। केकेआर से मिले 138 रन के टारगेट को चेन्नई ने बड़ी ही आसानी से महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IPL 2024; “KKR Vs CSK”, Match 22 :

आईपीएल 2024 के सीज़न सत्रह में 22वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 137 रन बनाए। जवाबी कार्रवाई में चेन्नई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 17.4 ओवर में यह आंकड़ा हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने महज 18 रन देकर 3 विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 3 मैच जीतकर अंक तालिका में अपना दबदबा बनाया हुआ था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे टूर्नामेंट में पहली हार दी और अपनी हार की चैन तोड़ी। कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

केकेआर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 137 रन लगाए। कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों के आगे बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। सीएसके की ओर से रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिए। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 3, रमनदीप सिंह 13 रन बनाए , रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चल सका और 14 गेंदों में ही वो 9 ही रन बना सके। आंद्रे रसेल ने भी 10 गेंदों में 10 ही रन बनाए। इस तरह केकेआर की टीम में किसी भी खिलाडी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

चेन्नई सुपर किंग्स के हीरो रहे जड़ेजा :

सोमवार 8 अप्रैल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हीरो उनके ऑल राउंडर बल्लेबाज और गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे, जड़ेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट झटके। बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, डैरेल मिचेल ने 25 रन बनाए। केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 137 रन लगाए। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। केकेआर की टीम में किसी भी खिलाडी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। कोलकाता के बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों के आगे बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। टीम की ओर कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट झटके। केकेआर के फिल सॉल्ट पहली गेंद पर ही आउट हो गए , सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रनों की पारी खेल कोलकाता को संभाला लेकिन ये दोनों खिलाड़ी एक ही ओवर में जडेजा का शिकार हुए जिसके बाद कोलकाता की हालत खराब हो गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार रही :

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना।

कोलकाता नाइटराइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Today Match “PBKS Vs SRH” :

आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मंगलवार यानी आज 9 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। दोनों की नजरें जीत हासिल करने पर होगी। सनराइजर्स और पंजाब दोनों ने चार-चार मैच में दो जीत दर्ज की हैं और दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आज दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगी। इस मुकाबले में दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की संभावना है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा सत्र में ज्यादातर मौकों पर उसके बल्लेबाजों ने प्रभावित किया है वहीं पंजाब की टीम की बात करें तो शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी में पंजाब के पास भी बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मंगलवार यानी आज 9 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी, और टॉस 7:00 बजे होगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बराबर की अहमियत रखेगा दोनों टीमें आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिर्पोट की बात करें तो यह पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए संतुलित दिखती है। इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में दिल्ली कपीटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि यह पिच बैटर्स के लिए कुछ ज़्यादा मदद रहती है। यहां तेज़ गेंदबाज़ स्पिनर्स से ज़्यादा कारगर साबित होते हैं। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि यहां बैटिंग करना कुछ आसान है, बैटर्स के लिए कुछ ज़्यादा मदद रहती है। स्पिनर्स भी कमाल कर सकते हैं, लेकिन पेसर के जैसा नहीं. इसे एक संतुलित विकेट माना जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा (इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह)।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे (इम्पैक्ट सब: जयदेव उनादकट)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *