सार :

आईपीएल 2024 के इस सीजन में आज दूसरी बार दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस की टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल यानी आज बुधवार को खेला जाएगा। यह मुक़ाबला दिल्ली के होम ग्राउंड पर होगा। गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में पिछले मैच में मिली करारी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात के खिलाफ एक और जीत दर्ज करना चाहेगी। आईए जानते हैं प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन विस्तार में।

विस्तार :

आईपीएल 2024 के सीज़न सत्रह का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल यानी आज बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। और टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा। यह मुक़ाबला दिल्ली कैपीटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। दिल्ली को अपने घरेलू मैदान में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। इससे पहले अभी तक केवल एक ही मैच दिल्ली में खेला गया है। जिसमें मेजबान टीम को हार मिली थी। आज इस सीजन में दूसरी बार ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होगा।

दिल्ली के होम ग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम में गुजरात की टीम एक और मैच जीतकर टॉप फाइव में जाने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं दिल्ली भी सम्मान बचाने की कोशिश में उतरेगी। यहां की पिच की बात की जाए तो यहां पर दिल्ली और गुजरात के स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं, क्योंकि पिच स्लो रहती है। जिस टीम के स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी करेंगे, वो टीम बाजी मार सकती है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टीम के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं है लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ गया है और वह आज भी यही लय कायम रखना चाहेंगे।

IPL 2024 Match 40, “DC Vs GT” :

आईपीएल 2024 के सीज़न सत्रह का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल यानी आज बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल आठ मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। और अगर हम बात करें गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस की इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामान करना पड़ा है। इस सीजन में आज दूसरी बार दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस की टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट :

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज का मैच दिल्ली कैपीटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। दिल्ली का यह स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाता है, जो पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम हुआ करता था। अगर हम यहां की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं, क्योंकि पिच स्लो रहती है। दिल्ली का मैदान छोटा है, इसलिए कई बार मिस हिट भी सिक्स के रुप में लग जाते हैं। साथ ही आउट फील्ड भी काफी तेज बताई जा रही है। ऐसे में कोई बहुत बड़े स्कोर की उम्मीद यहां पर नहीं की जा सकती। लेकिन फिर भी आज की टक्कर बराबरी की होने की उम्मीद है। जिस टीम के स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी करेंगे, वो टीम बाजी मार सकती है। इसीलिए आज का मैच देखना दिलचस्प होगा।

DC Vs GT हेड टू हेड :

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज का मैच दिल्ली कैपीटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीजन में आज दूसरी बार दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस की टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो इसमें किसी भी टीम का पलड़ा भारी नहीं लगता। अभी तक दोनों टीम के बीच कुल चार मुकाबले ही खेले गए हैं। जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने दो और गुजरात ने भी दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आज दोनों टीम अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम की जीत होगी और किसकी हार।

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति :

दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल आठ मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। और अगर हम बात करें गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस की इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामान करना पड़ा है। इस सीजन में आज दूसरी बार दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस की टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : वैसे तो दोनों ही टीमें शानदार खिलाड़ियों से सजी हुई है, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन खराब रहा है। वह शुरुआत से ही इस सीजन में पकड़ नहीं बना पाए और अब अंक तालिका में आठवे स्थान पर स्थित है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शाहरुख खान, मानव सुतार, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत)।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अभिषेक पोरेल, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *