सार :
आईपीएल 2024 का सीज़न सत्रह का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 25 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुक़ाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूदा सीजन में दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. RCB ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ एक मैच जीत हासिल की है। आईए जानते हैं प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन ।
विस्तार :
IPL 2024 का 41वां मुकाबला आज गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुक़ाबला शाम 7:30 पर शुरू हो जाएगा जिसके लिए टॉस शाम सात बजे होगा। सन राइजर हैदराबाद तो टॉप फाइव में शामिल है और अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अगर हम आरसीबी की बात करें तो RCB ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ एक मैच जीत हासिल की है। जो बहुत ही ख़राब अंक और स्थान है जब टीम में विराट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। अब आज के मैच में RCB केवल सम्मान बचाने के हवाले से खेलने उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रनरेट के हिसाब से अभी तक प्लेऑफ से बाहर नहीं है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है।
आज का मैच देखना दिलचस्प होगा अगर हम खिलाडियों की बात करें तो ट्रेविस हेड शानदार फार्म में चल रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को इनसे बच कर रहना होगा। इस मैच में विराट कोहली रन बना सकते हैं, अभिषेक शर्मा और हेनरी क्लासेस से बचकर रहना होगा आरसीबी को। दोनों ही टीमों में शानदार और दमदार खिलाडियों की कमी नहीं है, वह खेल को जीतना अच्छी तरह जानते हैं। SRH के कप्तान वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पेट कमिंग्स हैं तो RCB के पास भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली हैं। इस मैच में जीत दर्ज करने पर ही प्लेऑफ़ की दौड़ में शामिल हो सकती है।
IPL 2024, Match 41; “SRH Vs RCB” :
आईपीएल 2024 में 25 अप्रैल यानी आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मुक़ाबला शाम 7:30 पर शुरू हो जाएगा जिसके लिए टॉस शाम सात बजे होगा। सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वह 7 में से 5 मैच जीत चुकी है। उसके 10 अंक हैं। वहीं विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे निचली पायदान यानी 10वें नंबर पर है। आज आरसीबी अपने सम्मान को बचाने मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमों में शानदार और दमदार खिलाडियों की कमी नहीं है, वह खेल को जीतना अच्छी तरह जानते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रनरेट के हिसाब से अभी तक प्लेऑफ से बाहर नहीं है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच आरसीबी के लिए खास होगा। आरसीबी का यह आईपीएल में 250वां मैच होगा।
हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
आईपीएल 2024 में 25 अप्रैल यानी आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होने वाला है। अगर हम हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम कीबात करें तो राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद मुफीद है। इस पिच पर खूब रन बनते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी पिच पर 277 रन का शानदार स्कोर बनाया था। इस पिच पर खूब छक्कों और चौकों की बरसात होती है, हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स गेंदबाजों की फिरकी का जादू चलता है। और गेंदबाजों को भी खूब सफलताएं मिलती हैं। इस आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह में हैदराबाद की इस पिच पर 2 मैच हुए हैं। एक में चेन्नई 165 रन ही बना पाई थी। सनराइजर्स ने इसे आसानी से चेज कर लिया था। आरसीबी के विराट कोहली का यूं तो हैदराबाद में रिकॉर्ड बहुत शानदार है। ऐसे में उन्हें कोई रोक सकता है तो वह अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ही हो सकते हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति :
आईपीएल 2024 का सीज़न सत्रह का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 25 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुक़ाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 काफी खराब रहा है। टीम 8 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। वह लगातार 6 मैच हारी है। उसका प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग न के बराबर है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विजय रथ पर सवार है। टीम पिछले 4 मैच से अजेय है। उसकी जीत में ओपनर ट्रेविस और अभिषेक शर्मा की भूमिका काफी अहम रही है।
“SRH Vs RCB” हेड टू हेड :
अगर हम एसआरएच और आरसीबी के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल में हैदराबाद vs बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें अब तक 24 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है। इसमें से एसआरएस ने 13 बार जबकि बेंगलुरु ने 10 बार जीत अपने नाम की है। आईपीएल फाइनल 2016 में भी ये दोनों टीमें आमने सामने आई थी जब डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराकर पहली बार खिताब जीता था। आरसीबी आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : दोनों ही टीमों में शानदार और दमदार खिलाडियों की कमी नहीं है, वह खेल को जीतना अच्छी तरह जानते हैं। SRH के कप्तान वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पेट कमिंग्स हैं तो RCB के पास भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली हैं। लेकिन इस बार आरसीबी का प्रर्दशन सबसे ज्यादा ख़राब रहा है। टीम अंक तालिका में सबसे कम अंक के साथ दसवें स्थान पर है आइए जानते हैं क्या है प्लेइंग इलेवन खिलाड़ीयों की लिस्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।