अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर की वैब सीरीज “द नाइट मैनेजर” 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
इसे समीक्षकों द्वारा काफी सराहना दी गई थी ,अब इस सीरीज का दूसरा सीजन 30 जून को आने वाला है हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर को अनिल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, उन्होंने कैप्शन में लिखा..” बदला लेने के इस खेल में कौन जीतेगा” इंतजार लगभग खत्म हो गया है।
इस सीरीज में आदित्य और अनिल के अलावा तिलोत्तमा शोम , शाश्वत और रवि बहल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक होगी इसमें अनिल हथियारों के डीलर और आदित्य एक होटल के मैनेजर का किरदार निभा रहे हैं।