सार :

IPL 2024 सीज़न सत्रह में आज का मुक़ाबला बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है। आज IPL 2024 का 47वा मैच दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है जोकि कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह लगातार पाँचवा मुक़ाबला है जब वह अपने होमग्राउंड पर खेलेंगे। आज वह दिल्ली कैपिटल की मेज़बानी करने जा रहे हैं। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल दोनों ही अभी टॉप फ़ाइव में अंक तालिका में मौजूद है। आज का मैच दिलचस्प होने वाला है तो आइए जानते हैं मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।

विस्तार :

IPL 2024 सीज़न सत्रह में आज का मुक़ाबला 47वा मुक़ाबला है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार पाँचवी बार अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने जा रहे हैं। वह आज दिल्ली कैपिटल की मेज़बानी करने वाले हैं बता दें कि आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे ठीक आधा घंटा पहले किया जाएगा। ख़ास बात है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का फुल एडवांटेज नहीं मिल सका है। वह पिछले चार मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं लेकिन केवल दो में ही उन्हें जीत मिली और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे हैं लेकिन गेंदबाज़ी ने निराश किया है।

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 262 रनों का लक्ष्य बचाने में सफल नहीं हो सकी और मैच उनके हाथों से निकल गया । कोलकाता को प्लेऑफ़ की उम्मीदें मज़बूत करने के लिए बचे हुए अपने दो घरेलू मैचों में जीत का जीत हासिल करनी होगी। वहीं दिल्ली कैपिटल ने लीग में शानदार वापसी की है पिछले 5 मैचों में से चार मैच जीते हैं ऐसे में आज का मैच बड़ा ही दिलचस्प होगा और जो की अंक तालिका में दोनों ही टीमों के स्थान को सुनिश्चित करेगा।

IPL 2024; MATCH 47, “KKR Vs DC” :

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीज़न सत्रह में कोलकाता नाइट राइडर्स 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करने जा रही है। आज का मैच बड़ा ही दिलचस्प होगा और जो की अंक तालिका में दोनों ही टीमों के स्थान को सुनिश्चित करेगा। आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए टॉस शाम 7 बजे ठीक आधा घंटा पहले किया जाएगा। केकेआर 8 में से 5 मैच जीतकर इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। हालांकि, उसने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स 10 में से 5 मैच जीतकर इस वक्त पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। खास यह है कि उसने अपने पिछले 5 में से 4 मैच में जीत हासिल की है।

ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट :

आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। अगर हम ईडन गार्डन के पिच की बात करें तो यहां का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह एक स्कोरिंग पिच है और यहां बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है। इस पिच पर गेंदबाजों को अक्सर संघर्ष करते देखा गया है। लक्ष्य चेस करना यहां आसान होता है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। उम्‍मीद की जा सकती है कि ईडन गार्डन्‍स पर एक बार फिर हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस सीजन लगातार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। आज भी यही उम्मीद है।

अगर हम पश्चिम बंगाल के मौसम की बात करें तो यहां पर कुछ जगह बारिश की संभावना है लेकिन कोलकाता में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां मौसम शुष्क बना हुआ है। आधिकतम तापमान 35 से 40 के बीच है और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से कम हो सकता है एवं आज के मैच में बारिश खलल नहीं डालेगी।

KKR Vs DC” हेड टू हेड :

आज एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल का आमना सामना होने जा रहा है। आज यह दोनों टीमें अपने स्थिति का फैसला करने जा रही हैं। आज का मैच कई मायनों में दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है। अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 33 आईपीएल मैच खेले हैं। और इसमें केकेआर ने 17 मैचों में और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचो में जीत हासिल की हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दिल्ली कैपिटल के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक का उच्चतम स्कोर 272 रन का है और केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का उच्चतम स्कोर 228 रन है। अभी तक हर महीना में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा थोड़ा ऊपर है।

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति :

IPL का 47 का मैच दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है आज ईडन गार्डन में इन दोनों टीमों के बीच इंट्रेस्टिंग खेल खेला जाएगा क्योंकि अंक तालिका में दोनों की स्थिति बहुत अच्छी नज़र आ रही है दोनों टीमें टॉप 5 में शामिल है जहाँ दिल्ली कैपिटल ने अपनी स्थिति सुधारी है तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी स्थिति को बनाए रखा है बता दें कि अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है तो दूसरे नम्बर पर कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैच खेलने के बाद 5 मैचों में जीत हासिल करने के साथ स्थित है कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक अपने आठ मैचों में तीन मैचों में हार का सामना किया है तो वहीं दिल्ली कैपिटल ने इस IPL सीज़न में काफ़ी अच्छा कमबैक किया है जहाँ वह निचले पायदान पर इससे थी वहीं लगातार सभी मैच जीतने के चलते वह पांचवें स्थान पर अंक तालिका में पहुँच गए हैं बता दें कि दिल्ली कैपिटल से अभी तक मैच खेले हैं जिसमें से उसे पाँच मैचों में जीत हासिल हुई है और पाँच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है इस तरह 10 अंक पाकर दिल्ली कैपिटल छठे स्थान पर अंक तालिकामें मौजूद है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र,ललित यादव, ईशांत शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव और खलील अहमद।

कोलकाता नाईट राइडर्स के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, मिशेल स्टार्क, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा

विराट कोहली टीम RCB को ला रहे ट्रैक पर :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी विराट कोहली की टीम ने वापसी करने का फैसला कर लिया है। रविवार को दिन के पहले मुकाबले में बेंगलुरु ने मेजबान गुजरात टाइटन को नो विकेट से हराया। मैच में विराट और बिल खूब चमके। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और तीन विकेट खोए, वही जवाबी कार्यवाही में विराट कोहली की टीम सामने एक विकेट खोकर मात्र 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया 24 गेंदे शेष रहते यह आईपीएल में सबसे तेज 200 रन चेस करने का रिकॉर्ड बन गया है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने 10 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे तीन जीते मिल चुकी हैं और साथ मैच गवा चुके हैं। इसके साथ वह 6 अंक पाकर अंक तालिका में दसवें स्थान पर स्थित है। अब टीम फॉर्म में आ चुकी है और लग रहा है कि वह आगे के मेचो में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *