सार :
आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह में आज यानी शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे ईडेन गार्डेन्स में शुरू होगा। अगर हम अभी तक दोनों टीमों की अंक तालिका में पोजिशन की बात करें तो इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है, जबकि पंजाब किंग्स 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है। आईए जानते हैं प्लेइंग इलेवन , पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन विस्तार में।
विस्तार :
IPL 2024, सीज़न सत्रह का 42वां मैच आज 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आज का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे ईडेन गार्डेन्स में शुरू होगा। केकेआर इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है जबकि पंजाब किंग्स हर साल की तरह इस बार भी संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। अंक तालिका में पंजाब की स्थिति अच्छी नहीं है। 7 में से 5 मैच जीतकर केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पॉजिशन पर है जबकि पंजाब किंग्स 8 में से दो जीतने के बाद 9वें पॉजिशन पर। आज का मैच भी दिलचस्ब होने वाला है। आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स की मेजबानी करने जा रही है। ये मैच दोनों टीमों के लिए जीतना अहम है, क्योंकि भले ही केकेआर की टीम इस वक्त टॉप 4 में हो, लेकिन उसे अभी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए कुछ और मैच जीतने होंगे। बता दें कि KKR की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं तो PBKS की कप्तानी सेम करेन के हाथ में है।
IPL 2024; Match 42, “KKR Vs PBKS” :
आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना होने वाला है। आज शाम 7:30 बजे यह मैच ईडन गार्डन में शुरू हो जाएगा। आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस प्रक्रिया होगी। आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच कई मायनों में खास होने वाला है। जैसा कि हम जानते हैं कि पंजाब किंग की स्थिति इस आईपीएल में बहुत खराब चल रही है उसका प्रदर्शन लगातार खराब के चलते अंक तालिका में स्थिति निचले पायदान पर बनी हुई है। आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स की मेजबानी करने जा रही है। ये मैच दोनों टीमों के लिए जीतना अहम है, क्योंकि भले ही केकेआर की टीम इस वक्त टॉप 4 में हो, लेकिन उसे अभी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए कुछ और मैच जीतने होंगे।
इस आईपीएल में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया है, कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले दो मैचों में लगातार 200 रनों का आंकड़ा पार किया और एक बार फिर वो अपने होमग्राउंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जी जान लगा देगें। वही शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स चाहेगी कि वह प्ले ऑफ में बने रहे और वह आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करनेकी पूरी कोशिश करेंगे।कोलकाता के ईडन गार्डन पर कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं और यहां आज शुक्रवार को भी रन की बरसात होती नजर आ सकती है।
कोलकाता ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट :
आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह में आज यानी शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस सीजन लगातार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। इस मैदान पर 200 रनों तक का आंकड़ा पार किया जा सकता है। ऐसे में कोलकाता और पंजाब के बीच भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक कुल 90 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मुकाबले जीते हैं। यानी लक्ष्य को चेस करना यहां आसान होता है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। उम्मीद की जा सकती है कि ईडन गार्डन्स पर एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
KKR Vs PBKS हेड टू हेड :
आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना होने वाला है। आज शाम 7:30 बजे यह मैच ईडन गार्डन में शुरू हो जाएगा। अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर और पीबीकेएस के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल मिलाकर 32 मैच मुकाबले हुए हैं। इसमें से 21 मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स और 11 मैचों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। यानी यहां पर केकेआर की टीम काफी आगे नजर आती है और उसका पलड़ा भी भारी है। और अभी तो केकेआर फार्म में भी चल रही है इसीलिए आज के मैच में केकेआर का पलड़ा एक बार फिर भारी हो सकता है। अगर दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो केकेआर ने पंजाब के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 245 रन का बनाया है, वहीं पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 214 रनों का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया है। मतलब हर जगह केकेआर आगे है।
दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिती :
अगर हम अंक तालिकामें दोनों टीमों के स्थान की बात करें तो दोनोंे टी में अंक तालिका में बहुत बड़े अंतर पर स्थित है जहां श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय प्वांइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है, तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। जिसने आठ में से केवल दो मैच जीते। अंक तालिका में पंजाब की स्थिति अच्छी नहीं है। 7 में से 5 मैच जीतकर केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पॉजिशन पर है जबकि पंजाब किंग्स 8 में से दो जीतने के बाद 9वें पॉजिशन पर। आज का मैच भी दिलचस्ब होने वाला है। अंक तालिका में सबसे ऊपर शीर्ष पर राजस्थान रॉयल्स की टीम बनी हुई है इस बार विराट कोहली की रॉयल चैलेंज बेंगलुरु दसवें स्थान पर स्थित है। अगर हम टॉप फाइव टीमों की बात करें तो सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स और पांचवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में स्थित है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीमें : दोनों टीमों में अच्छे खिलाडियों की कमी नहीं है लेकिन यहां हर जगह केकेआर का ही बोलबाला नज़र आता है। अभी तक कोलकाता नाइटराइडर्स का खेल सबसे बेहतर रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि आज केमैच में किस टीम को जीत मिलती है।
केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
पपीबीकेएस संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : सैम कर्रन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।