सार :

आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह में आज चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन बनाकर टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं पीबीकेएस की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है प्वाइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर चल रही है। दोनों टीम में आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। आईए जानते है पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

IPL 2024 सीज़न सत्रह में आज यानी एक अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का आमना सामना होने जा रहा है। आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसके लिए टॉस 7 बजे किया जाएगा। बता दें कि आज का मैच बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतना ज़रूरी है तो वहीं पंजाब किंग्स अपने सम्मान को बचाने के लिए आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। पंजाब किंग्स का इस आईपीएल में प्रदर्शन कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है वह अंक तालिका में निचले पायदान पर आठवें नम्बर पर स्थित है तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रर्दशन काफ़ी अच्छा रहा है वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर स्थित है। आज एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे और वह अपने होम ग्राउंड पर बेहतर खेलना जानते हैं आज टीम पंजाब की मेज़बानी करने जा रही है।

  • CSK Vs PBKS Match prediction : अगर हम मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के सामने बहुत फीकी पड़ सकती है। (win provability CSK 59% PBKS 41%) चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा इस आईपीएल में काफ़ी भारी रहा है वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं टॉप 5 में शामिल भी हैं इसलिए अगर हम जीत के प्रतिशत की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिशत जीत के हवाले से ज़्यादा है। वैसे तो दोनों ही टीमों में शानदार प्लेयर्स की कमी नहीं है वह अच्छा खेल खेलना जानते हैं और अपनी टीम को मुश्किल और संघर्ष भरे खेल से उभारना भी जानते हैं इसी लिए आज के मैच को देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम का पलड़ा आज चेन्नई के मैदान पर भारी होता है।

IPL 2024; Match 49, “CSK Vs PBKS” :

एक मई यानी आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुक़ाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। आज शाम यह दोनों टीमें आमने सामने होंगी। जहाँ पंजाब किंग्स के पास शिखर धवन जैसे शानदार प्लेयर्स मौजूद है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी अच्छे खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। जिसमें सबसे शानदार विकेट-कीपर और कप्तान रहे MS धोनी मौजूद हैं। इस आईपीएल सीज़न की बात करें तो पंजाब किंग्स का लक ने कुछ साथ नहीं दिया है और वह अच्छा खेल नहीं खेल पाए हैं जिसके चलते उन्हें काफ़ी बार हार का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर स्थित हैं तो वहीं हमेशा की तरह चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है और वह टॉप फ़ाइव में मौजूद हैं। अगर हम आज के मैच की बात करें तो आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का पल्ला काफ़ी भारी नज़र आता है मुझे अभी तक के मैच शानदार तरीक़े से जीतते आए हैं और अगर हम हेड टू हेड की बात करें तो उसमें भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट :

आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच 1 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर हम एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहाँ की पिच धीमी है जो की गेंदबाज़ों की मदद करने में सफल है लेकिन अगर बल्लेबाज़ इस पर मेहनत करते हुए रन बनाते हैं तो वह अच्छा स्कोर कर सकते हैं। गेंदबाज़ों में स्पिनरों को इस मैच में पिच से मदद मिलने की उम्मीद है। पेसर्स को धीमे और वाइड यॉर्कर का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। वरना बल्लेबाजों का बोल बाला रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को पावरप्ले के ओवरों में फील्ड का फायदा उठाना होगा ताकि वह अच्छा स्कोर कर सके। पंजाब किंग्स के पेसर्स और स्पिनर्स को आज चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा नहीं तो वह इस मैच को हाथ से निकाल सकते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल हो सकते हैं।

CSK Vs PBKS हेड टू हेड :

अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अब तक 28 बार पंजाब किंग्स का सामना किया है। इसमें से 15 बार सीएसके ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 बार बाजी मारने में सफल रही है। हैड टू हैड मैच रिकॉर्ड में दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इनके बीच ज़्यादा अंतर नहीं है फिर भी चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा पंजाब से थोड़ा भारी नज़र आता है और आज के मैच में भी इस सीज़न को देखते हुए पंजाब किंग्स का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स से कम ही है। इसी लिए मैच प्रिडिक्शन में भी चेन्नई सुपर किंग्स का जीत प्रतिशत आज के मैच में पंजाब किंग्स से काफ़ी ज़्यादा है।

दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति :

अगर हम अंक तालिका में दोनों टीमों के स्थिति की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला काफी भारी नजर आता है उनका प्रदर्शन इस आईपीएल में लगातार अच्छा रहा है वहीं पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस आईपीएल में बहुत खराब रहा है और वह आठवीं स्थान पर स्थित है। चेन्नई सुपर किंग्स के नौ मैच में 10 अंक हैं जो लखनऊ सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के समान हैं और गत चैंपियन टीम निश्चित रूप से जीत के साथ इन टीमों से आगे निकलने की कोशिश करेगी। और वह प्लेऑफ में जाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे प्वाइंट टेबल में फिलहाल सीएसके चौथे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स के नौ मैच में छह अंक हैं। पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में मौजूदा आठवें स्थान से आगे बढ़ने को बेताब होगी।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : वैसे तो दोनों ही टीमों में शानदार प्लेयर्स की कमी नहीं है वह अच्छा खेल खेलना जानते हैं और अपनी टीम को मुश्किल और संघर्ष भरे खेल से उभारना भी जानते हैं इसी लिए आज के मैच को देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम का बदला आज चेन्नई के मैदान पर भारी होता है।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवन दुबे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो , प्रभसिमरन सिंह , राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह , आशुतोष शर्मा , हरप्रीत बराड़ , कगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *