नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मंगलवार को 16 नगर निगमों की ग्रेडिंग जारी कर दी है। यह ग्रेडिंग सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण को लेकर निकाली गई है प्रदेश में पहला स्थान जबलपुर ने प्राप्त किया है, दूसरे स्थान पर छिंदवाड़ा और तीसरे स्थान पर रतलाम के, चौथे स्थान पर बुरहानपुर रहा और पांचवे स्थान पर भोपाल आया है, इंदौर को 11 स्थान मिला है , मुरैना नगर निगम को 14 स्थान मिला है इसमें ग्वालियर 15 नंबर पर पहुंच गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में नगर निगमों की ग्रेडिंग जारी कर यह नंबर बताए है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के 16 नगर निगमों को गग्रेडिंग भले ही दे दी है लेकिन रेटिंग के मामले में सभी को सामान्य रूप से देखा है 16 नगर निगमों को A रेटिंग दी गई है।