सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 के 55वा मैच सोमवार यानी आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा। मुंबई ने अभी तक 11 मैच खेल लिए हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने केवल 10 मैच ही खेले हैं। दोनों टीमों में अंक तालिका में अभी काफी अंतर नजर आ रहा है। मुंबई इंडियन अंक तालिका में निकले पायदान पर स्थित है तो वही सनराइजर्स हैदराबाद टॉप 5 में शामिल है। आईए जानते है आज के दिलचस्ब मुकाबले के बारे में पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन विस्तार में।

विस्तार :

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए टॉस शाम 7:00 बजे किया जाएगा। मुंबई 11 में से 8 मैच हार चुका है और इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है अब मुंबई इंडियंस केवल अपने सम्मान को बचाने के लिए आज का मैच जीतना चाहेंगे। वहीं मुंबई के खिलाफ हैदराबाद के लिए ये मैच काफी अहम है। अगर वह मुंबई से यह मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। उसके बाद उसे बाकी बचे हुए तीन मैचों में से दो मैच जीतने होंगे। अभी हैदराबाद का अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। वह आज का मैच जीत कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे। हैदराबाद अगर हार जाती है तो अंक तालिका में मौजूद बीच की टीमों के लिए रोमांस बना रहेगा।

वानखेड़े की पिच अगर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है तो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद है। 10 मैच में छह जीत और चार हार से 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स की टीम ऑलराउंड प्रदर्शन करने और विशेष रूप से अपने गेंदबाजी विभाग में सुधार करने के लिए बेताब होगी। मुंबई के 11 मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। इस साल की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है, सीजन के पहले मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया था।

आईपीएल 2024; मैच 55, “MI Vs SRH” :

मुंबई और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला छह मई यानी आज सोमवार को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और सन रायसर हैदराबाद के बीच लीग का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है। इस साल सीज़न सत्रह की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत हो रही है। मुंबई के 11 मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। नखेड़े की पिच अगर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है तो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद है। 10 मैच में छह जीत और चार हार से 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर हम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत साबित रहे होती है। बल्लेबाज यहां बड़े-बड़े शॉट लगाने में कामयाब होते हैं और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहते हैं। यहां पर तेज गेंदबाजों को हल्की सी सीम मूवमेंट मिल सकती है। यानी पेसर्स को शुरुआती कुछ वक्त में मदद मिल सकती है। हालांकि मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को काफी रन बनाने में मदद मिलेगी। यहां की पिच सपाट है और रन खूब बनते हैं। इसीलिए यहां पर गेंदबाजों को संभाल कर बॉलिंग करनी होगी, जिससे कि वह ज्यादा रन देने से बच सके। यानी यहां पर आज भी एक बार फिर से बड़ा स्कोर देखने के लिए मिल सकता है और एक शानदार मुकाबला भी।

MI Vs SRH हेड टू हेड :

आईपीएल सीजन 17 का आज का 55व मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। वैसे तो दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस का सिक्का नहीं चला है और वह निचले पायदान पर दसवें स्थान पर स्थित है और लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं। अब अगर हम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है तो सिर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस और सन राइजर्स हैदराबाद की आईपीएल के इतिहास में 22 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें 12 मैच जीतकर एमआई ने मामूली बढ़त बनाई हुई है। वहीं एसआरएच के हाथ इस दौरान 10 जीत लगी है। अतः हद तो सिर में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता लेकिन इस सीजन में दोनों टीमों के बीच काफी अंतर नजर आ रहा है। इस साल की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है, सीजन के पहले मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया था। अब आज के मैच में देखना दिलचस्ब होगा कि कौन सी टीम जीती है और किस को हार का सामना करना पड़ता है।

दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति :

अगर हम दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति की बात करें तो दोनों टीमों का स्थान अंक तालिका में बहुत अंतर में नजर आता है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद टॉप 5 में शामिल है, तो वही मुंबई इंडियन दसवे स्थान पर अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक 11 मैच खेल लिए हैं जिसमें से उन्हें केवल तीन मैच में जीत मिली है। आठ मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वह 6 अंक पाकर अंक तालिका में दसवें स्थान पर है। तो वही सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 6 मैचों में जीत हासिल हुई है और चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर 12 अंक के साथ मौजूद है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें शानदार प्लेयर से सजी हुई है। दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो अपनी टीम को मुश्किल वक्त से बाहर निकालना जानते हैं और संघर्ष कर टीम को जीत हासिल करने में सफल होते हैं। लेकिन इस बार मुंबई इंडियन का लक ने साथ नहीं दिया है और वह प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं अब उनका प्लेऑफ में आना नामुमकिन नजर आ रहा है।

मुंबई इंडियंस के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *