सार :
इन दोनों सिनेमा घर सूने पड़े हुए हैं। लंबे समय से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। जिसकी वजह से पब्लिक सिनेमाघरों की तरफ रुख नहीं कर रही है लेकिन शुक्रवार को राजकुमार राव की श्रीकांत रिलीज़ हुई, जिसने फिर से सिनेमाघरो की ओर पब्लिक को रुख करने पर मजबूर कर दिया है। श्रीकांत के बाद राजकुमार राव जल्द ही “मिस्टर एंड मिसेज माही” में जानवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि हीरामंडी का नया गाना रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म सरफरोश के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।
विस्तार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोई ना कोई चर्चा का विषय होता ही है। आज भी हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ टॉप खबरें लेकर आए हैं। बता दें कि आजकल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पुरानी फिल्मों के सीक्वल बनाने का ट्रेंड काफी चल रहा है। बीते साल 2023 में हम देख ही चुके हैं कि फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। अब फिर कई पुरानी फिल्मों के सिक्वल को लेकर चर्चा चल रही है।
- बॉलीवुड के शानदार अभिनेता आमिर खान लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन जल्द ही वह सितारे जमीन पर लेकर आने वाले हैं। बता दें कि आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था जिसे लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था और यह फिल्म बॉयकॉट बॉलीवुड के हाथों चढ़ गई थी। लेकिन अब आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में फिर से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी एक वाइफ किरण राव के साथ कुछ समय पहले लापता लेडीज फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। अब हाल ही में मिडिया से बातों बातों में अपनी फिल्म सरफरोश के सीक्वल “सरफरोश 2” का ऐलान कर दिया है।
- फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार राजकुमार राव हाल ही में फिल्म श्रीकांत में एक चैलेंजिंग कैरेक्टर करते हुए नजर आए हैं। राजकुमार राव बॉलीवुड की एक शानदार अभिनेताओं के रूप में जाने जाते हैं उनकी अदाकारी के लोग दीवाने हैं। और अब इसी महीने उनकी एक दूसरी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम “मिस्टर एंड मिसेज माही” है। इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड रोल में जानवी कपूर नजर आने वाली है। फिल्म को लेकर जानवी कपूर और राजकुमार राव प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
- बॉलीवुड टॉप न्यूज में अभी टॉप पर चल रही बॉलीवुड की वेब सीरीज हीरामंडी का नया गाना रिलीज हो चुका है जो काफी पसंद किया जा रहा है और ट्रेंड में चल रहा है। बता दें कि यह वेब सीरीज काफी लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही थी और रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है। इस वेब सीरीज के जारी संजय लीला भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। बता दें कि इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर कई रिकार्ड बना लिए हैं।
आमिर खान ने सरफरोश का सीक्वल सरफरोश 2 पर कही बड़ी बात :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर चल रहे हैं। आखरी बार उन्हें लालसिंह चड्ढा मूवी में देखा गया था जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। उस समय बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चल रहा था। जिसके चलते यह फिल्म रिलीज हुई और बॉयकॉट बॉलीवुड के हाथों चढ़ गई। इसके बाद आमिर खान 2 से ढाई साल तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए लेकिन अब उन्होंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ लापता लेडीज को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया और अपनी वापसी बॉलीवुड में की। इसके साथ ही वह अपनी फिल्म तारे जमीन का दूसरा पार्ट सितारे जमीन पर भी बना रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म सरफरोश के सीक्वल को लेकर बड़ी बात कही है जी हां सरफरोश 2 के बारे में आमिर खान बताते हैं कि वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसमें सरफरोश के दूसरे पार्ट का भी नाम शामिल है। वह सरफरोश 2 पर जल्द ही काम शुरू कर सकते हैं। बता दें की फिल्म सरफरोश को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं जिसके मौके पर आमिर खान ने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा दिया है और मीडिया से बातचीत करते हुए कहां है की सरफरोश 2 बननी चाहिए। और इसी के बाद से सरफारोश 2 की खूब चर्चा चल रही है।
बहुचर्चित वेब सीरीज हीरामंडी का नया गाना “सैयां हटो जाओ” हो रहा हिट :
संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हीरामंडी की खूब तारीफ कर रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई सेलिब्रिटी हीरामंडी की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा जैसे एक्ट्रेस ने काम किया है। इस वेब सीरीज के जरिए कई मेल एक्टर्स ने बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है। शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान आदि। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसीरीज बन गई है। अब मेकर्स ने सीरीज का नया गाना सैयां हटो जाओ रिलीज कर दिया है। इस गाने में अदिति राव और फरदीन खान दिखाई दे रहे है। भंसाली ने खुद इस गाने को कंपोज किया है। जब से यह गाना रिलीज हुआ है तब से यह ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर इसे काफी न्यूज़ मिल रहे हैं। साथ ही लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के साउंड ट्रैक को तैयार करने के लिए संजयलीला भंसाली ने 1 साल मेहनत की है और यह सीरीज और इसके गाने उनके दिल के बेहद करीब है। इस सीरीज का पहला एपिसोड 1 मई को रिलीज किया गया था।
श्रीकांत के बाद मिस्टर एंड मिसेज माही में जान्हवी कपूर के साथ नज़र आएंगे राजकुमार राव :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और शानदार अभिनेत्री जानवी कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर जल्द ही दिखाई देने वाले है। बता दें की हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत रिलीज हो चुकी है। जिसमें उन्होंने एक स्पेशल एबल्ड किरदार निभाया है। जिसमें उन्हें नेत्रहीन बताया गया है उन्होंने इसमें श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है जो नेत्रहीन होने के बावजूद भी एक बिजनेसमैन बन गए। अब इसी महीने राजकुमार राव एक और फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही 31 मई को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्मकी रिलीज की पूरी तैयारी हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म को शरण शर्मा ने निर्देशित किया है जो की गुंजन शर्मा फिल्म के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का पोस्ट 8 मई को रिलीज किया गया था जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है। और फिल्म 31 में को वर्ल्डवाइड रिलीज कर दी जाएगी। बताने की इसफिल्म में दो मुख्य किरदारों के बीच में ईमपरफेक्टली परफेक्ट रिलेशनशिप दिखाया गया है।