सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 का आज 66वा मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है। आज इन दोनों टीमों का सामना हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अहम होने वाला है प्लेऑफ में अपने कदम जमाने के लिए उन्हें आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। आज का मैच बड़ा ही दिलचस्प होने होने वाला है तो आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन, प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।

विस्तार :

IPL 17 का आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए टॉस आधा घंटा पहले शाम 7:00 बजे हो जाएगा। आज केमैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करना चाहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी तो वही गुजरात टाइटंस को आज के मैच में जीत और हार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह प्लेऑफ से बाहर है और यह गुजरात टाइटंस का आखिरी लीग मैच है। लेकिन आज गुजरात टाइटंस की टीम सन राइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जाने से रोकने की पूरी कोशिश करेगी और आज का मैच जीतने की कोशिश करेगी। हैदराबाद की टीम आज के मैच को पिछले मैच की तरह अपने बैटिंग के दम पर जीतना चाहेगी। हैदराबाद में नहीं 8 मई को लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 9.4 ओवरों में 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऐसे में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने चुनौती है। उन्हें ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को रोकने की कोशिश करनी होगी। बता दें कि दोनों ही ओपनर इस सीजन में ओपनिंग में दूसरे सर्वाधिक 584 रन जोड़ चुके हैं। दूसरी ओर पिछले दो सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस अपने आखिरी लीग मैच में जीत के साथ अभियान खत्म करना चाहेगी और गुजरात हैदराबाद को प्लेऑफ में जाने से रोकने की पूरी कोशिश करेगी।

आईपीएल 2024; मैच 66, “SRH Vs GT” :

साल 2024 में खेला जाने वाला आईपीएल का 17वां सीजन बेहद ही दिलचस्प रहा है। इस बार वह टीमें जो कभी तक टॉप में रहती थी और कई सीजन जीतती आई है वह अंक तालिका में निचले स्थान पर स्थित है। अब यह सीजन अपने अंतिम चरणों में जा चुका है और आज इस सीजन का 66वा मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला जाने वाला है। हैदराबाद की टीम ने इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हमेशा टॉप फाइव में शामिल रहे हैं। बता दें कि इस टीम का नेतृत्व पेट कमिंग्स ने किया है जो वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे थे और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप खिताब जीता था। कुछ इस तरह ही उन्होंने अपनी कप्तानी आईपीएल में भी निभाई है।

अभी सन रायसर हैदराबाद के दो लीग मैच बाकी है आज हैदराबाद की टीम अपना तेरवा लीग मैच खेलने जा रही है और अभी वह चौथे स्थान पर स्थित है। आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश के साथ पेट कमिंग्स अपनी टीम को उतरेंगे ताकि वह अंक तालिका में अपनी स्थिति को और ऊपर ले जा सके और प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत कर सके। वहीं अगर हम आज के मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो बेशक सनराइजर्स हैदराबाद का जीत प्रतिशत गुजरात टाइटन से काफी ज्यादा है। सनराइजर्स हैदराबाद का आज जीत प्रतिशत 60% है तो वहीं गुजरात टाइटंस का जीत प्रतिशत केवल 40% ही है।

SRH Vs GT”, हेड टू हेड :

आईपीएल सीजन 17 का आज 66वा मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है। अगर हम दोनों टीमों के बीच है हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं, क्योंकि जीटी की टीम साल 2022 से ही आईपीएल खेल रही है, इसके बाबजूद गुजरात की हैदराबाद पर बढ़त है। गुजरात टाइटंस और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 3 मैचों में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। इस तरह हेड तो सिर में गुजरात का पलड़ा आज भारी नजर आता है। हैदराबाद की टीम एक ही मैच जीत पाई है। इस बीच मैच एसआरएच के होम ग्राउंड पर होगा, इससे उसे फायदा हो सकता है। वहीं इस बार हैदराबाद की टीम नए रंग और रूप में दिख रही है, ऐसे में गुजरात को उससे पार पाना आसान नहीं होगा।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह का आज का मुक़ाबला 66वा मैच होगा। जो हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हेदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। अगर हम हैदराबाद के इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हैदराबाद के इस राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल में अब तक कुल 76 मैचों की मेजबानी की है। इन मैचों में से अगर हम जीत की बात करें तो इसमें से 35 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नसीब हुई है। वहीं, 41 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। बल्लेबाजों के लिए मुफीद पिच पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। यानी आज भी चौके छक्के की बारिश देखी जा सकती है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और इस वजह से शॉट मेकिंग काफी आसान रहती है। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम को अब तक ज्यादा सफलता मिली है।

दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति :

आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अगर हम इन दोनों टीमों के अंकों की बात करें और अंक तालिका में इन दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो दोनों टीमों में काफी अंतर है जहां सुपर हैदराबाद टॉप फाइव में शामिल है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर स्थित है वहीं गुजरात टाइटंस अंक तालिका में आठवें स्थान पर स्थित है और आज गुजरात टाइटंस का आखिरी लीग मैच है वहीं अगर हम इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का यह 13वां मैच होगा और अभी उन्हें एक और मैच खेलने बाकी है जिसमें उनकी स्थिति और अच्छी हो सकती है फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैच खेल कर अंक तालिका में पांचवें स्थान चौथा स्थान पर स्थित है इसीलिए आज के मैच में वह जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और अपनी स्थिति और सुधारने की कोशिश करेंगे, तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में आठवीं नंबर पर स्थित है और प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम :

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यान्सन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *