सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 का पहला क्वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई यानि कल खेला गया। सीजन का यह 71वा मुक़ाबला था जो दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद ही ज़रूरी था। केकेआर के शानदार खिलाडियों ने अपना जानदार परफॉर्मेंस दिया और मैच बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया और वह आईपीएल सीजन 17 के पहले फाइनलिस्ट बन गए। आइए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

आईपीएल 2024सीजन 17 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और इस सीजन को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल चुका है। मंगलवार 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए 71 मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कोलकाता नाइटराइडर्स खिलाड़ियों ने अपने खेलके साथ जस्टिस किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत कर इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर ने शुरुआत सेही अच्छा प्रदर्शन किया है और वह हमेशा अंक तालिका में ऊपर ही बने रहे। अपनी फॉर्म उन्होंने इस क्वालीफायर मैच में भी बरकरार रखी और विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ वह सीधे फाइनलमें पहुंच गए हैं और सनराइजर्सहैदराबाद वह अब एक और मैच खेलना होगा अभी सनराइजर्स का सफर यहां खत्म नहीं हुआ है अगर वह अपने अगले मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं और जीत जाते हैं तो वह फाइनल में पहुंच सकते हैं।

कल के मैच में हैदराबाद के प्लेयर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोलकाता के स्टार्क कल के मैच में पहले की तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेकर तेज गेंदबाज स्स्टार्क मौजूदा सीजन के पावरप्ले मैं दूसरे हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए। उनके सीजन में शुरुआती 6 ओवर में 9 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले, पहले स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार है, जिन्होंने 10 विकेट लिए हैं और वही कोलकाता नाइट रइडर्स के ही वैभव अरोड़ा आठ विकेट लेकर संयुक्त तीसरे नंबर पर मौजूद है।

आईपीएल 2024, सीजन 17 में KKR बनी पहली फाइनलिस्ट :

आईपीएल 2024- 17 का पहला क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और ऑल आउट हो गए। उन्होंने शुरुआत के 4 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए। वहीं केकेआर ने चेज करते हुए 160 रन का लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया और आईपीएल 2024 सीजन 17 के फाइनल में एंट्री ले ली। हैदराबाद की टीम भले ही हार गई है लेकिन उन्हें जीत का और फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। बुधवार यानी आज 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होगी। जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी उनका सामना क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। वहीं, हारने वाली टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी। और इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनेगी, जो कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ आईपीएल 2024 सीजन 17 का फाइनल मैच खेलेगी। अब देखना होगा कि कौन सी टीम हैदराबाद के साथ भिड़ती है

KKR Vs SRH मैच 71 :

आईपीएल सीजन 17 का पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। कोलकाता नाइटराइडर्स कल का मैच जीत कर और सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार मात देकर यह मैच जीत लिया और वह पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं। आईपीएल 17 में मंगलवार को तेज़ गेंदबाज स्टार्क ने दिखा दिया कि वह क्या हैं और केकेआर ने उन्हें क्यों 24.75 करोड रुपए में खरीदा है। सीजन में अब तक वह खराब फार्म से जूझ रहे थे लेकिन स्टार्क ने पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले तीन ओवर में तीन विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी। अहमदाबाद के इस स्टेडियम में खेले गए सीजन के पहले प्लेऑफ मैच में पहले राउंड में टॉस जीतकर सन रायसर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करना चुनाव हालांकि इसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम के चार बल्लेबाज पहले पावर प्ले में ही छह ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गए। सीजन में अब तक तूफानी प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड स्टार्क की बॉल पर जीरो पर आउट हो गए। बता दे कि हेड लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हुए हैं।

इसके बाद सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को वैभव अरोड़ा ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच करवा कर तीन रन पर ही आउट कर दिया। अभिषेक सीजन मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वह कल के मैच में कुछ नहीं कर सके स्टार्क ने पावर प्ले के अपने आखिरी ओवर में लगातार दो गेंद पर नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद को आउट कर दिया। पावरप्ले खत्म होने तक हैदराबाद के मात्र 45 रनों पर चार विकेट हो चुके थे। हालांकि लगातार गिरते विकेट के बीच में तीसरे नंबर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक बनाया और 55 रन का स्कोर किया। उन्होंने क्लासेन के साथ 62 रन की साझेदारी की।

सन राइजर्स हैदराबाद को खेलना होगा एक और मैच :

आईपीएल सीजन 17 का पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। आईपीएल 2024सीजन 17 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और इस सीजन को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल चुका है। मंगलवार 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए 71 मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कोलकाता नाइटराइडर्स खिलाड़ियों ने अपने खेलके साथ जस्टिस किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत कर इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए। हैदराबाद की टीम भले ही हार गई है लेकिन उन्हें जीत का और फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। बुधवार यानी आज 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होगी। जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी उनका सामना क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। और इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनेगी, जो कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ आईपीएल 2024 सीजन 17 का फाइनल मैच खेलेगी।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *