सार :
आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह का 71वा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई यानी आज होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जिसके सीज़न का पहला फाइनलिस्ट मिल जायगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। दोनों टीमें आज अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी दोनों के बीच फाइनल में जानें की होड़ देखने लायक होगी। तो आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन, प्लेईंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।
विस्तार :
आईपीएल 2024 सीजन 17 में मंगलवार यानी आज फाइनल के लिए पहली टीम मिल जाएगी। लीग स्टेज में 70 मैचों के सफर के बाद टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों का आमना सामना होने जा रहा है। आज की यह भिड़ंत कांटे की टक्कर होगी। दोनों टीमें इस आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन करती आई है और वह फाइनल में जाने का यह अहम मौका नहीं छोड़ेंगी इसीलिए अपनी पूरी ताकत से उतरेंगे। फाइनल में जाने के लिए जीजान से कोशिश करेंगे। आज का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम 26 मई को होने वाले फाइनल में सीधे पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास 24 मई को क्वालीफायर 2 में एक और मौका रहेगा। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 मैचों में से 9 जीत के साथ 20 पॉइंट लेकर सबसे ऊपर स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम 14 मुकाबलों में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल 2024; मैच 71, “KKR Vs SRH” :
आईपीएल 2024 सीजन 17 अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और इसे अपनी कर टॉप टीम भी मिल चुकी है जो की प्लेऑफ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच 21 मई यानी आज होने जा रहा है। बता दें कि अंकतालिका में सबसे ऊपर सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स रही जिसमें 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान पाया और सबसे पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई थी इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर 17 अंकों मौजूद रही। अब 21 मई को पहला प्लेऑफ देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। इस मैच से पहले फाइनलिस्ट टीम मिल जाएगी और हारी हुई टीम को एक और मैच खेलना होगा। अगर हम आज दोनों दिग्गज टीमों के बीच मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो दोनों बराबरी पर ही हैं। आज का मैच दोनों में से कोई भी टीम जीत सकती है। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। अब आज कौन सी टीम जीतेगी और किसको हार का सामना करना पड़ेगा यह आज के मैच में ही पता चलेगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट :
आईपीएल सीजन 17 का आज 71वा मुकाबला और टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अगर हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ये मैदान बड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। यहां कि पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है। ऐसे में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा, रन चेज करने का फैसला कर सकता है। खास तौर पर तेज गेंदबाज। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर आती है, इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना कुछ मुश्किल हो जाता है। अगर बात करें आंकड़ों की तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आईपीएल के कुल 33 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 15 मैच जीते है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 18 मैचों में जीत मिली। लेकिन आज दोनों ही टीमों के पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं, इसीलिए आज का मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
“KKR Vs SRH” हेड टू हेड :
आईपीएल सीज़न सत्रह का 71वा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई यानी आज होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जिससे सीज़न का पहला फाइनलिस्ट मिल जायगा। दोनों टीमें इस आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन करती आई है और वह फाइनल में जाने का यह अहम मौका नहीं छोड़ेंगी इसीलिए अपनी पूरी ताकत से उतरेंगी। आज का मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें जीत प्रतिशत बहुत क्लियर है। हेड टू हेड मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स कुल 17 बार जीती है तो वहीं सन रायसर हैदराबाद केवल 9 बार ही जीत पाई है। इसीलिए अगर हम हेड टू हेड में जीत की बात करें तो केकेआर का पलड़ा बहुत भारी नजर आ रहा है। लेकिन अगर प्लेऑफ की बात करें तो प्लेऑफ में हैदराबाद ने कुल तीन मैच में से 2 जीते हैं और केकेआर ने एक मैच ही जीता है।
आज मिलेगी आईपीएल सीजन 17 का पहला फाइनलिस्ट :
आईपीएल 2024 – 17 के पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाली है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लए काफी अहम है क्योंकि जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करती है वह सीधा फाइनल में एंट्री कर लेगी और आईपीएल सीजन 17 को आज अपना पहला फाइनलिस्ट मिल जायगा जबकि हारने वाली टीम के पास 24 मई को क्वालीफायर 2 में एक और मौका रहेगा। इन दोनों टीमों ने इस सीज़न में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ खेला है और उनके पास अच्छा गेंदबाजी अटैक भी है। ऐसे में इसके थ्रिलर होने की उम्मीद है। एक जीत फाइनल में जगह पक्की करने में मदद करेगी।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत