सार :

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्में रिलीज होने का ट्रेंड काफी लंबे समय से चल रहा है या हम कह सकते हैं की फिल्मों के क्लेश हमेशा से होते आए हैं। एक बार फिर दो शानदार फिल्मों का क्लेश होने जा रहा है। जिससे दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। जी हां राजकुमार राव और जानवी कपूर की फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही 31 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। इसके साथ तमिल फिल्म “अरनमनई 4” जिसमें राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया नेहा किरदार निभाए हैं। वह हिंदी भाषा में 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।

विस्तार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार राजकुमार राव हाल ही में फिल्म श्रीकांत में नजर आए थे और उनकी यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अभी भी डटी हुई है और कमाई कर रही है। वहीं उनकी एक अन्य फिल्म मिस्टर और मिसेज माही भी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म श्रीकांत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसे पॉजिटिव रिस्पांस भी मिल रहा है। लेकिन राजकुमार की दूसरी फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही की रिलीज के साथ एक और धांसू फिल्म रिलीज होने जा रही है। अरनमनई 4 यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म तमिल भाषा में पहले ही रिलीज कर दी गई है। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। अब मेकर्स इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज करने जा रहे हैं। जिसका क्लेश राजकुमार राव की फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही के साथ होने वाला है। बता दें कि जब दो या दो से ज्यादा फिल्में एक साथ रिलीज होती है तो जाहिर सी बात है कि दोनों ही फिल्मों के कमाई पर असर होता है। यहां भी यह देखा जा सकता है। इसका ज्यादा असर राजकुमार राव और जानवी कपूर की फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही पर हो सकताहै। क्योंकि अरनमनई 4 पहले ही अच्छी कमाई कर चुकी है और यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसकी तरफ लोग ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं।

31 मई को साथ रिलीज हुई होंगी “मिस्टर एंड मिसेज माही” Vs “अरनमनई 4”, होगा जोरदार क्लेश :

मिस्टर एंड मिसेज माही :

फिल्म इंडस्ट्री के एक दिग्गज कलाकार के रूप में नाम कमाने वाले अभिनेता और अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राजकुमार राव हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म श्रीकांत को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने एक नेत्रहीन किरदार निभाया है इस फिल्म में इस किरदार के जरिए उन्होंने एकबार फिर लोगों को अपने अदाकारी का लोहा मनवाया है। और अब वह अपनी अगली फिल्म “मिस्टर एंड मिसेज माही” के लिए बिल्कुल तैयार है। शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही को धर्मा प्रोडक्शन ने के बैनर तले बनाया गया है। बता दे कि यह फिल्म इसी महीने की अंत में 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ जानवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली है। यह एक कपल स्टोरी होने वाली है और एक शानदार लव स्टोरी के साथ-साथ इंस्पायरिंग स्टोरी भी होने वाली है।

क्या है फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट ?

जान्हवी कपूर अपनी आगामी रिलीज ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए तैयारी कर रही हैं। कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो क्रिकेट से बहुत प्यार करता है। जान्हवी का किरदार एक डॉक्टर है, जो बाद में अपने पति (राजकुमार राव द्वारा अभिनीत) के शब्दों से प्रेरित होती हैं। और क्रिकेटर बनने निकल पड़ती हैं। दोनों ही एक्टर और एक्ट्रेस फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में केवल 2 दिन का समय शेष बचा है। दोनों ही कलाकारों ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है जो फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर, टीजर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अब यह तो फिल्म को देखकर ही पता चलेगा और फिल्मके प्लीज होने पर पता चलेगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाई है और कितनी पसंद आई है।

अरनमनई 4 :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा है। तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म अरनमनई 4 में शानदार अभिनय करती नजर आने वाली है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। तमन्ना भाटिया और राशि की यह तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म जब से बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है तब से ही यह खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि यह फिल्म 3 मई को अन्य भाषाओं में रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी तक इसे हिंदी में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं किया गया था लेकिन आप इसकी हिंदी रिलीज डेट भी आ चुकी है। अब बवेजा स्टूडियो और कार्मिक फिल्म ने ब्लॉकबस्टर हिट अरनमनई 4 के हिंदी डब वजन के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसे 31 मई को बड़े पर्दे पर सिनेमाघरमें हिंदी में रिलीज किया जाएगा। बता दे कि इस फिल्म की कहानी एक हॉरर कॉमेडी है यानी इसमें हॉरर डर का और कॉमेडी दोनों का तड़का डाला गया है।

इसफिल्म की कहानी खतरनाक भूत वॉक पर आधारित है जो पूर्वी भारतीय लोक कथाओं की समृद्ध परंपरा का बखान करती है। फिल्म में एक पारिवारिक परिवेश में एक अच्छी और बुरी ताकतों को एक विशेष उद्देश्य के चलते लड़ते हुए दिखाया जाएगा। तमन्ना और ऋषि ने फिल्म में शानदार काम कियाहै। अरनमनई का फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है फिल्म को देश के ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रहीहै। बतादे कि इस फिल्म का निर्देशन सुंदर सी ने किया है। और इसके तमिल संस्करण को 3 में को सिनेमाघरमें रिलीज किया गया था। अरनमनई 4 फिल्म अब तक दुनिया भर में 35 85.20 करोड रुपए का कलेक्शन कर चुकी है जल्द ही यह 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर के सब क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

क्या है फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट ?

तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना स्टारर फिल्म “अरनमनई 4” भारतीय तमिल भाषा की हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो सुंदर सी द्वारा निर्देशित की गई है, जिन्होंने वेंकट रागवन और एस बी रामदास के साथ फिल्म लिखी है। फिल्म में सुंदर सी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया, राशी खन्ना, रामचंद्र राजू, संतोष प्रताप, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश और के.एस. रविकुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह अरनमनई फिल्म श्रृंखला की चौथी फिल्म है। अरनमनई 4 को 3 मई 2024 को तमिल भाषा में रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म ने ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई की, जिससे यह फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म हिंदी भाषा में 31 मई को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *