अमूल गर्ल गर्ल को घर-घर फेमस करने वाले सिल्वेस्टर डाकुन्हा का निधन हो गया है वह 80 साल के थे सिल्वेस्टर डाकुन्हा ने कई आईडिजाइन किए हैं लेकिन उन्हें असली पहचान अमूल के जरिए मिली थी। सिल्वेस्टर ने अमूल गर्ल के जरिए डेयर ब्रांड को नई पहचान दिलाई थी।
सफेद लाल रंग का डॉटेट फ्रॉक पहने सबकी लाडली “अटली बटरली” अमूल गर्ल आज रो रही है हमेशा सबको हंसाने वाली चुलबुली अमूल गर्ल यहां आंखों में आज आंसू है क्योंकि उसे घर-घर फेमस करने वाला उसका जनक इस दुनिया को छोड़ कर जा चुका है जिन्हें फादर ऑफ अमूल गर्ल कहां जाता था अब वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
उन्होंने अमूल गर्ल कैंपेन बनाकर ब्रांड को अलग पहचान दिलाई थी। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने “अटरली बटर्ली” कैंपेन शुरू किया । 1966 से यह सबसे लंबे समय चलने वाला विज्ञापन है जो आज भी चल रहा है वर्ष 2016 में इस विज्ञापन के 50 वर्ष पूरे हो गए थे।