सार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज रविवार से हो चुका है लेकिन भारत का पहला मैच कल यानी बुधवार को आयरलैंड के साथ शाम 8:00 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच T20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच था। जिसमें भारत ने आयरलैंड को शानदार मात देकर जीत के साथ अपने इस T20 वर्ल्ड कप के सफर का आगाज कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में कई प्रैक्टिकल देखे गए। तो आईए जानते हैं मैच के बारे में विस्तार से।

विस्तार :

टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में ग्रुप-ए की टीमों भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया था। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8:00 से खेला गया। बता दें कि आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग ने करी तो वहीं रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान की कमान संभाली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम कुल 96 रन पर ही सिमट गई थी। इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। इस मैच में लंबे समय बद बाद ओपनिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी अच्छी गई जो सफल साबित नहीं हुई। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए, ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली। ग्रुप-ए की टीमों में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है। उसका अगला मुकाबला नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। ग्रुप-ए में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है। भारत का अगला मुकाबला 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम से है।

इस T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स बनाने से कर दी है। जहां भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने अपने 4000 रन पूरे किए तो वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विकेट की झड़ी लगा दी। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला क्रिकेट में सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से है। जो भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क में खेला जाएगा। इस दिन भारत, पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों का सुपर 8 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है और भारत और पाकिस्तान की टीमों में t20 फॉर्मेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और बाबर आजम मौजूद है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 “IND Vs IRE” :

भारत ने अपना T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को खेला। भारत का यह पहला मैच न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी कार्रवाई में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर इस छोटे से लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने 13 वें ओवर में बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर रिवर्स स्कूप से छक्का लगाकर मैच खत्म किया उन्होंने मैच में कुल 36 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए। हालांकि, वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। अब तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है। ग्रुप-ए में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है। उसका अगला मुकाबला नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। ग्रुप-ए में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है। उसका अगला मुकाबला 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से है। गेंदबाजों के लिए मुफीद पिच पर भारतीय बॉलरों का तूफ़ान देखने को मिला, जिसके सामने आयरलैंड के बल्लेबाजी टिक नहीं पाई।

अर्शदीप सिंह ने मैच के अपने दूसरे ओवर में आयरलैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाई थी। इसके बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने विकेट हासिल कर आयरलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। भारत के लिए हार्दिक ने तीन तो बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस मैच के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय हैं।

रोहित शर्मा ने पूरे किए अपने 4000 रन, हुए रिटायर्ड हर्ट :

T20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। बता दें कि इससे पहले भी रोहित शर्मा के कंधे में चोट लगी थी। रोहित को बल्लेबाजी करने में परेशानी आ रही थी जिसके बाद फिजियो थैरेपिस्ट मैदान पर आए हालांकि, अंत में रोहित ने पवेलियन लौटने का फैसला लिया। लेकिन जब तक रोहित शर्मा अपना काम कर चुके थे और टीम इंडिया जीत के करीब थी। इस दौरान रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं और रिकॉर्ड में अपना नाम भी शामिल कर लिया है। विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। पंत ने 7.5 ओवर में मैक्कार्थी पर चौका लगाकर भारत को 50 रन के पार कराया। पंत ने अपने 1000 टी-20 अंतराष्ट्रीय रन भी पूरो किए। रोहित ने इसके बाद लिटिल पर अपने शाही अंदाज में पुल शॉट पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने फिर छक्का लगाया और टी-20 विश्व कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने 600 अंतरराष्ट्रीय छक्के भी पूरे किए। रोहित ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के उड़ाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

भारत प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/ मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट।

अगला बहूप्रतिक्षित मुकाबला 9 जून को “IND Vs PAK” :

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ रविवार से हो चुका है। ग्रुप ए में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया है हालांकि इस ग्रुप का सबसे धमाकेदार और शानदार मैच 9 जून को देखने को मिलेगा। जो भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क में खेला जाएगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। जहां विराट कोहली 1141 रनों के साथ t20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तो वहीं बाबर आजम भी t20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व मैं पाकिस्तान t20 वर्ल्ड कप में एक बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंच चुका है। दोनों का सुपर 8 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है और भारत और पाकिस्तान की टीमों में t20 फॉर्मेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और बाबर आजम मौजूद है। मौजूदा वर्ल्ड कप में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ यह दो ही खिलाड़ी t20 में 4000 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। भारतीय टीम काफी मजबूत है। जिसमें गेंदबाजों के साथ-साथ धमाकेदार बल्लेबाज भी मौजूद है। जो हर परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं और प्रेशर में उमदा खेलना भी जानते हैं। जहां भारत की टीम t20 रैंकिंग में नंबर वन पर है तो वहीं पाकिस्तान की टीम t20 रैंकिंग में सातवें नंबर पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *