सार :
साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों दोनों वेटटैयन को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। अब फिल्म की रिलीजडेट पर बाद अपडेट सामने आया है और इसका खुलासा कर दिया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट साउथ फिल्मइंडस्ट्री की एक और धमाकेदार फिल्म के साथ ही है जिसने दर्शक और मेकर्स को थोड़ा निराश कर दिया है क्योंकि दोनों ही फिल्में सुपरस्टार्स की है और इन दोनों ही फिल्मों का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इन दोनों फिल्मों का एक ही डेट को रिलीज होन दोनों के लिए ही महंगा साबित हो सकता है। तो आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म Vettaiyan के निर्माण में बिजी चल रहे हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ गया है। रजनीकांत ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा खुद ही कर दिया है। उन्होंने यह ऐलान अपने आध्यात्मिक दौरे के दौरान किया है हालांकि फिल्म की रिलीज डेट जानकर उनके फैंस को थोड़ी निराशा हुई है क्योंकि यह फिल्म जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म “देवरा” के साथ ही रिलीज होने वाली है।यानी साफ-साफ तौर पर दो सुपरस्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लेश होने जा रहा है। वैसे यह कोई नई बात नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लेश होगा। साल 2023 में भी हमने ऐसा बहुत देखा था जब सुपरस्टार्स की बड़ी-बड़ी फिल्मों का आपस में क्लेश हुआ था लेकिन फिर भी फिल्मों ने शानदार कमाई की थी और करोड़ कमाए थे। जब फिल्में एक साथ रिलीज होती है तो दोनों की कमाई पर असर तो होता ही है। लेकिन जब फिल्म अच्छी हो तो क्लेश के बाद भी शानदार प्रदर्शन करती है।
बता दें कि रजनीकांत इस समय हिमालय की अपनी वार्षिक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। उनके दौरे से एक नया क्लिप सामने आया है, जिसमें वह एक योगी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो मैं वह निर्देशक डीजे ज्ञानवेल की फिल्म के लिए अपने हिस्से को पूरा करने के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दशहरे की छुट्टियों के दौरान 10 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। रजनीकांत ने vettaiyan के लिए अपने हिस्से की पूरी शूटिंग कर ली है। यह फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। जय भीम के प्रसिद्ध निर्देशक डीजे ज्ञानवेल ने इसे निर्देशित किया है। अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम जारी है।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत और जूनियर एनटीआर का होगा क्लेश (Vettaiyan Vs Devara) :
इस साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चांदी होने वाली है। जहां 27 जून से प्रभास की मल्टी स्टारर फिल्म कलकी 2898 AD से सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रभास की कलकी 2898 AD, 27 जून को सिनमाघरो में रिलीज होने जा रही है। तो वही रजनीकांत, जूनियर एनटीआर एवं पवन कल्याण की फिल्में भी इसी साल रिलीज होने वाली है। जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट वन इसी साल 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। अब इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन होकर 10 अक्टूबर हो गई है। वही हाल ही में रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म VETTAIYAN को लेकर अपडेट आया है और इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है।रजनीकांत ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरो मैं रिलीज होगी। रजनीकांत की फिल्म VETTAIYAN दिवाली के मौके पर 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लेश होगा। साल 2023 में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ में रिलीज हुई थी एवं कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का क्लेश देखा गया था। बेशक ही फिल्मों के साथ रिलीज होने पर कमाई पर असर पड़ता है लेकिन जब फिल्म की स्टोरी और सुपरस्टार्स मौजूद होते हैं तो दर्शक अपने आप ही फिल्म की तरफ खिंचे चले आते हैं। अब देखना यह होगा कि अक्टूबर में इन दो बड़ी फिल्मों के क्लेश पर क्या होगा कौन कितनी कमाई करेगा और कौन बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ेगा।
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म “Vettaiyan” :
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म Vettaiyan की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म का क्रेज दशकों में साफ देखा जा सकता है। हाल ही में फिल्म के सेट से जब रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की एक गले लगाते हुए तस्वीर सामने आई थी जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया था। बता दे कि यह फिल्म रजनीकांत की दूसरी फिल्मों से बहुत अलग है। लेकिन यह आश्चर्यजनक बात है कि वह उसे तरह की फिल्म कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत तो अहम किरदार निभा ही रहे हैं उनके साथ अमिताभ बच्चन, फहद फाजिल जैसे बड़े बड़े कलाकार भी मौजूद है। यह एक दिलचस्प ड्रामा फिल्म है और पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में न्यायपालिका, पुलिस और उद्यमशील प्रणाली के बीच कई पहलुओं को बताया गया है। इस फिल्म का निर्देशन जयभीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल ने किया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन लाइका प्रोडक्शन कर रहा है। वही इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है। इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को दशहरा के मौके पर रिलीज की जाएगी।
जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म “Devara” :
आरआरआर’ की भारी सफलता के बाद जूनियर एनटीआर ‘देवरा: पार्ट 1’ में व्यस्त है. फैंस बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा तेलुगु भाषा की फिल्म है। फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा है। यह फिल्म एनटीआर आर्ट और युवा सुधा आर्ट्स के बैनर ता तले बन रही है। यह फिल्म भारत की भूली हुई तटीय भूमि के आसपास केंद्रित है। इस फिल्म का पहला पोस्टर मई 2023 में जारी किया गया था। यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज की जाएगी। यह एक बहुत बड़ी फिल्म है। जिसे दो भागों में बनाया गया है। पहला पार्ट अभी अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं विलन का रोल सैफ अली खान निभाने वाले हैं। यह फिल्म एनटीआर की 30 फिल्म है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे कई भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी धर्मा प्रोडक्शन ने ली है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 (War 2) में भी नजर आएंगे।