सार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ रविवार 2 जून से हो चुका है ग्रुप ए में अमेरिका ने कनाडा को हराया और अमेरिका ने पाकिस्तान को भी हरा दिया है हालांकि इस ग्रुप का असली धमाकेदार मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस दिन 9 जून यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम में भिड़ेगी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमों के लिए आज का मुक़ाबला अहम होने वाला है। आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन, प्लेइंग इलेवन विस्तार में।
विस्तार :
t20 वर्ल्ड कप 2024 का 9 जून का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जानेवाला है। यह मुकाबला इस वर्ल्ड कप का पहला महा मुकाबला है। बता दें कि दोनों टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी है।ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच अहम है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमों में t20 फॉर्मेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और बाबर आजम मौजूद है। मौजूदा वर्ल्डकप में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ यह दो ही खिलाड़ी t20 में 4000 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। भारतीय टीम काफी मजबूत है। और पाक टीम भी कमजोर नहीं है। हमारी टीम में गेंदबाजों के साथ-साथ धमाकेदार बल्लेबाज भी मौजूद है। जो हर परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं और प्रेशर में उमदा खेलना भी जानते हैं। पाकिस्तान का खाता अभी तक नहीं खुला है। पाकिस्तान के पास भारतीय टीम को हराने के बाद ही सुपर 8 में पहुंचने के मौके होंगे।
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी वहीं पाकिस्तान टीम हारने के बाद सुपर 8 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। लेकिन यदि यह मैच बारिश की वजह से रद् हुआ तो फिर पाकिस्तान कनाडा और आयरलैंड को हराकर सिर्फ 5 अंक ही अर्जित कर पाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए न्यूयॉर्क में भिड़ने को तैयार हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024; “IND Vs PAK” :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुक़ाबला 9 जून यानी आज खेला जाना है। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच अहम है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी। बता दें कि जहां विराट कोहली 1141 रनों के साथ t20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तो वहीं बाबर आजम भी t20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व मैं पाकिस्तान t20 वर्ल्ड कप में एक बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंच चुका है। जहां भारत की टीम t20 रैंकिंग में नंबर वन पर है तो वहीं पाकिस्तान की टीम t20 रैंकिंग में सातवें नंबर पर स्थित है। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब 9 जून को भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। रोहित ब्रिगेड ने स्टेडियम के पास ही बने प्रैक्टिस ग्राउंड पर खूब पसीने बहाए। इस बीच मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मुकाबले में अभी कुछ वक्त बाकी है।
“IND Vs PAK” हेड टू हेड :
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून, यानी रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को एक ही बार हरा पाया है जबकि भारत ने 6 बार धूल चटाई है। अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए न्यूयॉर्क में भिड़ने को तैयार हैं। अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ एक बार साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। ऐसे में यहां भी टीम इंडिया 6-1 से लीड कर रही है। पाकिस्तान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह काफी मुश्किल लग रहा है कि वह टीम इंडिया को हरा देंगे।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
यह एक अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम है। इसी मैदान पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब 9 जून यानी आज रविवार को भारत पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। रोहित ब्रिगेड ने स्टेडियम के पास ही बने प्रैक्टिस ग्राउंड पर खूब पसीने बहाए। ये ग्राउंड भी एडिलेड के जैसा ही समुंद्र के नजदीक है, यह एक मॉड्यूलर स्टेडियम है जो 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए एक अस्थाई स्थल के रूप में तैयार किया गया है। समुद्र तट पर होने की वजह से यह नम हो सकता है यह मैदान वर्ल्ड कप के दौरान आठ ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। अगर हम यहां की पिच की बात करें तो यह पिच स्लो रहने की उम्मीद जताई गई है। बल्लेबाजी करना इस पिच पर मुश्किल हो सकता है साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बिल्कुल ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ता है।नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। पिच बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक लग रही है।
असामान उछाल के कारण बल्लेबाजों को काफी गेंद लग रही हैं।ड्रॉप-इन पिच को कहीं और तैयार करने के बाद किसी स्टेडियम में भेजा जाता है। ड्रॉप-इन पिच को लाने ले जाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाता है। मैच या टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्हें हटाया जा सकता है। न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम की ड्रॉप-इन पिचों को एडिलेड के एक अनुभवी ग्राउंड्समैन ने तैयार किया है। उन्हें इस काम में महारत है। शायद बहुत ज्यादा क्रिकेट न होने के कारण इन पिचों को जमने का पर्याप्त समय नहीं मिला है। दोनों टीमें इस मुकाबले को रद्द होते हुए नहीं देखना चाहेंगी, क्योंकि दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच अहम है। इस बीच मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मुकाबले में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन इससे पहले कुछ अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। बताया जा रहा है जिस दिन यानी नौ जून को मैच है, उस दिन न्यू यार्क में बारिश की आशंका है। वो भी मैच के वक्त। ऐसे में महामुकाबला देने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
पाकिस्तान के लिए आज करो या मरो की स्थिति :
बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बना पाई थी। इसके बाद अमेरिका ने भी 20 ओवर में इतना ही स्कोर बनाया। सुपरओवर में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए इमाद की वापसी हो सकती है, जो चोट की वजह से अमेरिका के खिलाफ नहीं खेले थे। वहीं, बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सैम अयूब को मौका दिया जा सकता है। पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ मैच खेला और अमेरिका के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप में बुधवार को अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जहां पकिस्तान गैर पूर्ण सदस्य अमेरिका से पहला मुकाबला हार चुका है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाबी कार्रवाई में अमेरिका ने भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बनाए और मैच टाई हो गया। उसके बाद सुपरओवर खेला गया जिसमें अमेरिका पांच रनों से जीत गया।
पाकिस्तान का खाता अभी तक नहीं खुला है। पाकिस्तान के पास भारतीय टीम को हराने के बाद ही सुपर 8 में पहुंचने के मौके होंगे। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी वहीं पाकिस्तान टीम हारने के बाद सुपर 8 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। लेकिन यदि यह मैच बारिश की वजह से रद् हुआ तो फिर पाकिस्तान कनाडा और आयरलैंड को हराकर सिर्फ 5 अंक ही अर्जित कर पाएगा। भारतीय टीम इसके बाद कनाडा और यूएसए को हराकर सुपर 8 में पहुंच जाएगी। दोनों टीमें इस मुकाबले को रद्द होते हुए नहीं देखना चाहेंगी। क्योंकि दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच अहम है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी वहीं पाकिस्तान टीम हारने के बाद सुपर 8 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
भारत प्लेइंग इलेवन टीम : विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान/सैम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।