सार :
टी20 विश्व कप 2024 के अपने चौथे मैच में भारतीय टीम का मुक़ाबला कनाडा से होगा। यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में फ्लोरिडा में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुक़ाबला है। टीम ने अपने अभी तक के तीनों मैचों में जीत हासिल कर के टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है। तो आईए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।
विस्तार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 में कल का मुकाबला 15 जून को शनिवार यानी कल भारत और कनाडा के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मैच रात 8:00 बजे से शुरू होगा जिसके लिए टॉस शाम 7:30 पर होगा। जिसे स्टार स्पोर्ट्स और disney+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी। इसके अलावा पिछले मैच में मैन इन ब्लू ने मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से परास्त किया था। वैसे भारतीय टीम अपने अगली मैच के लिए फ्लोरिडा रवाना हो चुकी है यह ग्राउंड भी भारतीय टीम के लिए नया होगा। जिस तरह भारतीय टीम के लिए न्यूयॉर्क के स्टेडियम में खेल खेलने संघर्षपूर्ण रहा है। उसके बाद भी भारत में अभी अपने तीनों मैच जीते हैं। अब फ्लोरिडा के इस मैदान में भारत के खिलाड़ी किस तरह अपना खेल जमाते हैं यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा। संभावित प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना नज़र आ रही है। शिवम दुबे की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने की दौड़ में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे है। वह एक शानदार ओपनर साबित हो सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। मिडिल ऑर्डर में पंत और पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव को उतारा जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024; “IND Vs CAN” :
भारत अपना चौथा ग्रुप स्टेज मैच कनाडा के साथ15 जून को खेलने जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है और कल के मैच यानी शनिवार को होने वाले कनाडा के साथ मैच में भी भारत का सिक्का चल सकता है। बता दे कि यह मैच न्यूयॉर्क में नहीं बल्कि फ्लोरिडा मैं खेला जाने वाला है। जो भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे से शुरूहो जाएगा। बता दे क कनाडा और भारत की स्थिति अंक तालिका में बेहद ही अलग नजर आती है। जहां भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर है वहीं कनाडा सबसे नीचे स्थित है इसीलिए कल के मैच में भारत कई प्रतिशत 90% से भी ज्यादा है। वहीं अब टीम इंडिया के लिए उसकी सलामी जोड़ी सबसे बड़ा चिंता का विषय बनी हुई है। इस विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। ओपनिंग में अभी तक कोहली बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं, और उनका खेल देखने को नहीं मिला है।
भारत और कनाडा के बीच शनिवार को 15 जून को मैच खेला जाना है। इस समय फ्लोरिडा का मौसम बेहद ही नाजुक बना हुआ है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही बाढ़ की संभावना भी जताई है। शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी हालात ठीक होने की उम्मीद नहीं लग रही है। विश्व कप 2024 में अब तक भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। वहीं अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी। इसके बाद पिछले मैच में भारत ने मेजबान टीम अमेरिका को 7 विकेट से हराया था। और सुपर 8 में अपनी जगह परकी कर ली। अब टीम इंडिया को सुपर-8 में तीन मैच खेलने हैं। उसका पहला मैच 20 जून को है। वहीं दूसरा मुकाबला 22 जून को है। यह मैच एंटीगुआ में आयोजित होगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित होगा।
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
टीम इंडिया ने अपने पहले 3 मैच जीतकर पहले ही सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। अब टीम की कोशिश जीत का चौका लगाने पर है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला कल यानी 15 जून को फ्लोरिडा में होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय टीम फ्लोरोडा के लिए रवाना हो चुकी है| टी20 विश्व कप 2024 के अपने चौथे मैच में भारतीय टीम का सामना कनाडा से होगा। यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का अपने अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया का सामना कनाडा से होगा। भारत ने अपने तीन मैच नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेले जहां टीम को बेहद ही संघर्ष करना पड़ा इसके बावजूद टीम ने अपने सभी मैच जीती| टीम का अगला मैच कनाडा से फ्लोरिडा में होगा, लेकिन फ्लोरिडा में हेवी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। कनाडा पहले से विश्वकप से बाहर हो चुकी है। उस पर मैच के धुलने का कोई प्रभाव नहीं पड़ना है। दरअसल, भारत-कनाडा मैच के अलावा 2 और मैच यहां खेले जाने हैं, जिसमें 14 जून को अमेरिका-आयरलैंड मैच और 16 जून को पाकिस्तान-आयरलैंड का मैच होना है।
IND Vs CAN हेड टू हेड मुकाबले :
टी20 विश्व कप 2024 के अपने चौथे मैच में भारतीय टीम का सामना कनाडा से होगा। अगर हम भारत और कनाडा के बीच हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और कनाडा के बीच अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में 15 जून को दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने जहां टी20 विश्व कप 2024 में अब तक अपने सभी 3 मैच जीते हैं वहीं कनाडा को सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है। इसके अलावा 2 मुकाबलों में साद बिन जफर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में कनाडा को अमेरिका के हाथों हार मिली थी। अपने दूसरे मैच में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराया था। तीसरे मुकाबले में कनाडा को पाकिस्तान के हाथों 7 विकेट से शिकस्त मिली थी।
दोनों टीमों की अंक तालिका में क्या है स्थिति :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कल का मुक़ाबला भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला है। भारतीय टीम अभी तक T20 वर्ल्ड कप में तीन मैच खेल चुकी है और तीनों ही जीत भी चुकी है कल भारत का चौथा मैच और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच कनाडा से होगा। भारत सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुका है। अभी भारत तीन मैचों में जीत के साथ छः अंक पाकर टॉप पर चल रहा है। और वहीं अगर हम कनाडा की बात करें तो कनाडा ने अभी तक तीन मैच खेल लिए हैं। जिसमें से उसे केवल एक मैच में ही जीत हासिल हुई है और बेहद कम रन रेट के साथ वह चौथे स्थान पर अंक तालिका में स्थित है एवं कनाडा सुपर आठ से बाहर हो चुकी है इसीलिए कनाडा को कल के मैच मैं जीत या हार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन वह सम्मान बचाने के लिए कल का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.