सार :

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपनी सुपर आर्ट टीम में मिल चुकी है। अब इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबला लगभग पूरे हो चुके हैं। कल तक ग्रुप डी से टॉप 2 टीम में कंफर्म नहीं थी लेकिन आज उनका नाम भी साफ हो गया है। t20 के लिए सुपर आठ राउंड की सभी आठ टीमें संघर्ष करके सपर सुपर 8 में पहुंच चुकी हैं। सोमवार को बांग्लादेश ने अंतिम आठ में जगह बना ली है। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।

विस्तार :

T20 वर्ल्ड कप 2024, 1 जून से शुरू हो गए थे और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुआ और 29 जून को समाप्त होगा। अब इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। ग्रुप ए में भारत और अमेरिका सुपर 8 में पहुंचे चुके हैं तो ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सुपर आठ में पहुंच चुके है। वही T20 वर्ल्ड कप का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच सोमवार को खेला गया। सोमवार को बांग्लादेश ने अंतिम आठ में जगह बना ली। वह ग्रुप डी से अगले दौर में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। दक्षिण अफ्रीका पहले ही इस ग्रुप से सुपर आठ में पहुंच चुकी थी। वही बांग्लादेश के अंतिम आठ में पहुंचने के साथ ही नीदरलैंड का सफर इस प्रतियोगिता में समाप्त हो गया है।नीदरलैंड को आगे बढ़ने के लिए बांग्लादेश की हार और अपने अंतिम लीग मैच में जीत चाहिए थी हालांकि श्रीलंका से टीम हार कर बाहर हो चुकी है।

बता दें कि मेजबान अमेरिकी टीम अब 2026 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई हो गई है। दरअसल शुक्रवार का दिन मेजबान अमेरिका के क्रिकेट इतिहास के लिए सबसे बड़ा दिन रहा। अमेरिकी टीम ने अपने पहले ही T20 वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को पछाड़कर टूर्नामेंट की टॉप 8 टीम में शामिल हो गई है। अब ग्रुप ए में भारत के बाद अमेरिका ग्रुप 8 मैं शामिल हो गया है। साल 2009 का चैंपियन पाकिस्तान और उसी साल से T20 वर्ल्ड कप में खेल रहा आयरलैंड भी अमेरिकी टीम के आगे क्वालीफाई करने मैं चूक गया। T20 वर्ल्ड कप 2024 में कई बड़े बदलाव के साथ मुकाबला खेले गए। इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया है। कई टीमें तो पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है और इस बार मेजबानी भी पहली बार खेल रही अमेरिका मैं हो रही है। साथ ही वेस्टइंडीज भी संयुक्त रूप से मेजबानी कर रही है। ग्रुप स्टेज के मैसेज लगभग पूरे हो चुके हैं और सुपर 8 की टीमों की तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

अब तय हुई सुपर 8 की टीमें :

जैसा कि हम जानते हैं कि t20 वर्ल्ड कप 2024 को अपनी 8 टीमें मिल चुकी हैं। इन सुपर 8 टीमों को दो समूहों में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। प्रत्येक समूह में चार टीमें शामिल हैं, जो ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ी हैं। अब, सीडिंग के अनुसार ग्रुप पहले ही तय हो चुके हैं। ICC ने T20 रैंकिंग के अनुसार 8 टीमों को पहले से ही सीड कर दिया था, वे हैं :

  • ग्रुप A से भारत A1, पाकिस्तान (A2),
  • ग्रुप B से इंग्लैंड (B1), ऑस्ट्रेलिया (B2),
  • ग्रुप C से न्यूजीलैंड (C1), वेस्टइंडीज (C2),
  • ग्रुप D से (दक्षिण अफ्रीका) D1 और (श्रीलंका) D2 ।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने अपने प्रारंभिक समूह से कैसे क्वालीफाई किया, यदि ये पूर्व वरीयता प्राप्त टीमें सुपर 8 में पहुंच गईं, तो उन्हें पूर्व निर्धारित समूहों में रख दिया जाएगा। यदि किसी पूर्व वरीयता प्राप्त टीम को बाहर कर दिया जाता है, तो उनकी जगह लेने वाली गैर वरीयता प्राप्त टीम उनका सुपर 8 समूह में स्थान प्राप्त कर लेगी। उदाहरण के लिए चूंकि अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड की जगह ग्रुप सी से क्वालीफाई किया है, इसलिए चाहे वे अपने समूह में पहले या दूसरे स्थान पर रहें, वे C1 प्रिफरेंस प्राप्त करेंगे जो न्यूजीलैंड को आवंटित की गई थी।

अब होंगे वर्ल्ड कप के दमदार मुकाबले :

T20 वर्ल्ड कप 2024 के अभी तक स्टेज मैचेस चल रहे थे जो अब समाप्त हो चुके हैं और सुपर आठ टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। अगर हम सही मायने में कहें तो अब वर्ल्ड कप के असली मैच शुरू होंगे जो कि 19 जून से शुरू होंगे और 25 जून तक चलेंगे (भारतीय समयानुसार)। इसके बाद, 27 जून को सेमीफाइनल मैच होंगे और 29 जून को फाइनल होगा। इन सभी सुपर आर्ट टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सुपर 8 चरण में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की प्रत्येक दूसरी टीम से खेलेगी, यानी प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसमें कुल 12 मुकाबले होंगे।

  • A2 Vs D1; अमेरिका Vs दक्षिण अफ्रीका, 19 जून को शाम 8:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  • B1 Vs C2; इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज , 20 जून को सुबह 6 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
  • C1 Vs A1; अफ़गानिस्तान Vs भारत, 20 जून शाम 8:00 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोसा में खेला जाएगा।
  • B2 Vs D2; ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, 21 जून सुबह 6 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  • B1 Vs D1; इंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, 21 जून शाम 8:00 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
  • A2 Vs C2; यूएसए Vs वेस्ट इंडीज, 22 जून सुबह 6 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
  • A1 Vs D2; भारत Vs बांग्लादेश, 22 जून शाम 8:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  • C1 Vs B2; अफ़गानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, 23 जून सुबह 6 बजे अर्नोस वेल स्टेडियम, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।
  • A2 Vs B1; अमेरिका Vs इंग्लैंड, 23 जून शाम 8:00 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
  • C2 Vs D1; वेस्टइंडीज Vs दक्षिण अफ्रीका, 24 जून सुबह 6 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  • B2 Vs A1; ऑस्ट्रेलिया Vs भारत, 24 जून शाम 8:00 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
  • C1 Vs D2; अफ़गानिस्तान Vs बांग्लादेश, 25 जून सुबह 6 बजे अर्नोस वेल स्टेडियम, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।

भारत के होंगे इन टीमों से मुकाबले :

सुपर 8 चरण 19 जून से शुरू होगा और 25 जून तक चलेगा। इसके बाद, 27 जून को सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल होगा।सुपर 8 चरण में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की प्रत्येक दूसरी टीम से खेलेगी, जिसका मतलब है कि प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारत ने अपने सभी मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बना ली है। पिछले मैच में भारत ने मेजबान टीम अमेरिका को 7 विकेट से हराया था। और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया को सुपर-8 में तीन मैच खेलने हैं। उसका पहला मैच 20 जून को है। भारत का यह 20 जून को पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। दूसरा मुकाबला 22 जून को है। यह मैच एंटीगुआ में आयोजित होगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित होगा।

भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड :

भारत के खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *