सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि रिलीज़ हो चुकी है,जो धांसू कमाई करने में लगी हुई है, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म काकुड़ा का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है। तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है। अब इस स्टार कास्ट में बाहुबली फेम एक्टर सत्यराज भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। मेहमानों को ‘सेव द डेट’वाले इनविटेशन कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। ऐसे में अंबानी और मर्चेंट फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है। रोजाना एक-एक कर रस्में निभाई जा रही हैं। पहले अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था। बुधवार को ‘मामेरू सेरिमनी’ का आयोजन अम्बानी के घर एंटीलिया में हुआ।
- साल 2024 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म कल की 27 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा पागलपन देखा जा रहा है। देश के सभी सिनेमाघरों की स्क्रीन्स पर कल्कि का ही जादू देखने को मिल रहा है। “कल्कि 2898 एडी” ने अपने पहले दिन ही एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा भी दुनियाभर में धूम मचा सकता है और किसी से कम नहीं है।
- सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘काकुड़ा’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। मुंजा’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इसे देखने के बाद दर्शक रतोडी का राज और काकुड़ा का श्राप जानने के लिए और ज्यादा उत्सुक हो उठे हैं।
सात दिनों में “कल्कि….” ने छुआ आसमान जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
फिल्म इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से पहले दिन बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार में कमाई करती हुई नजर आ रही है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 6 दिन में दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। देश से लेकर विदेश तक में ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते के अंत तक प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की ये पिक्चर 1000 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है। बता दे के यह फिल्म समय में भी बड़ी है, बजट में भी बड़ी है। साथ साथ इस फिल्म में एक, दो, तीन नहीं बल्कि कई सुपरस्टार्स ने काम किया है। देश के सभी सिनेमाघरों की स्क्रीन्स पर कल्कि का ही जादू देखने को मिल रहा है। नाग अश्विन ने पहले पार्ट के अंत में पहले ही अनाउंस कर दिया था कि कल्कि यूनिवर्स जारी रहेगा, जिसके बाद फैन्स फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने बताया कि कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट का 60% हिस्सा पहले ही खत्म हो चुका है। प्रभास की इस फिल्म ने भारत में एक हफ्ते के अंदर 400 करोड़ के करीब कमाई कर ली है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन हुए शुरू :
देश के सबसे अमीर बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में परिवार में एक बार फिर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जोरों पर है। ऐसे में अंबानी और मर्चेंट फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है। रोजाना एक-एक कर रस्में निभाई जा रही हैं। पहले अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था। बुधवार को ‘मामेरू सेरिमनी’ का आयोजन अम्बानी के घर एंटीलिया में हुआ। इस मौके पर अंबानी परिवार के रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल हुए। दुल्हन की तरह सजी, चमचमाती लाइट की रोशनी में नहा रहे एंटीलिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं। आमतौर पर इस सेरेमनी में दुल्हन को पैनेतर साड़ी, ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा या मामा की तरफ से दिया जाता है। कार्यक्रम के मुताबिक, 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।
फिल्म “काकुड़ा” का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज :
हीरामंडी के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘काकुड़ा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। निर्माताओं ने एलान किया कि फिल्म 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी। इसी बीच दर्शकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मुंजा’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इसे देखने के बाद दर्शक रतोडी का राज और काकुड़ा का श्राप जानने के लिए और ज्यादा उत्सुक हो उठे हैं। साल 2021 की 20 जुलाई को फिल्म की शूटिंग शुरू होने का एलान किया था। हालांकि, दर्शकों को इसका लंबा इंतजार करना पड़ा है। इस फिल्म की रिलीज डेट दो साल से अटकी पड़ी थी और अब आखिर ओटीटी पर फिल्म आ रही है।
सलमान की “सिकंदर” में अब कटप्पा भी आएंगे नज़र :
सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके फोटो भी वायरल हुए थे। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर अगले साल रिलीज होगी। फिल्म को लेकर अब खबर आ रही है कि अभिनेता सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी इसकी स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,’सत्यराज सर आपका स्वागत करते हुए हमे बेहद खुशी हो रही है। आपको टीम सिकंदर में पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। यह फिल्म सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही है। फिल्म की कहानी को लेकर वैसे तो कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो’सिकंदर’एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसमें सलमान खान का धांसू एक्शन देखने को मिलेगा। बाहुबली में कतप्पा का रोल करने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा सकते हैं। सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।