सार :
साल 2024 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म कल की 27 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा पागलपन देखा जा रहा है। देश के सभी सिनेमाघरों की स्क्रीन्स पर कल्कि का ही जादू देखने को मिल रहा है। “कल्कि 2898 एडी” ने अपने पहले दिन ही एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा भी दुनियाभर में धूम मचा सकता है और किसी से कम नहीं है। बता दे के यह फिल्म समय में भी बड़ी है, बजट में भी बड़ी है। साथ साथ इस फिल्म में एक, दो, तीन नहीं बल्कि कई सुपरस्टार्स ने काम किया है। तो आईए जानते हैं इस धांसू फिल्म ने अबतक कितने की कमाई कर ली है।
विस्तार :
फिल्म इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से पहले दिन बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग में उछाल के कारण टिकेट बुकिंग साइट क्रैश हो गईं। रिपोर्टर्स के अनुसार, फिल्म ने सभी भाषाओं में पूरे इंडिया में 20 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकट बेचे गए हैं।कल्कि 2898 एडी में इन सभी फिल्मों के सीन्स को जोड़ा गया है। कल्कि 2898 एडी में एक्शन है, जोरदार वीएफएक्स हैं, पौराणिक पात्र हैं, पौराणिक घटनाएं हैं। अगर हम फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक फिल्म ने धांसू कमाई की है। फिल्म ने अब पूरे भारत में 346 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को दुनियाभर में ऐसा रिस्पॉन्स मिला है, जिसने अपकमिंग फिल्मों के मेकर्स को सोच में डाल दिया है, कई बड़े स्टार्स की फिल्म की डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है।दो ही दिनों में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के जादूई आंकड़े के करीब पहुंच गई है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।
500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार :
फिल्म कल्कि… को दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स फिल्म ने अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म को रिलीज हुए महज 5 दिन का वक्त हुआ है, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में दुनिया भर में 486 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब ये 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने को तैयार है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों मे भारत में 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन वीकेंड में इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। पहले वीकेंड पर यह हालत थे की लोगों को फिल्म के टिकट ही नहीं मिल रहे थे। फिल्म ने अब पूरे भारत में 346 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को दुनियाभर में ऐसा रिस्पॉन्स मिला है, जिसने अपकमिंग फिल्मों के मेकर्स को सोच में डाल दिया है, कई बड़े स्टार्स की फिल्म की डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है।
अभी तक की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म :
साऊथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार निर्देशक नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ में भारत के कई सुपरस्टार शामिल हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे सितारे हैं। कल्कि 2898 एडी में इन सभी फिल्मों के सीन्स को जोड़ा गया है। कल्कि 2898 एडी में एक्शन है, जोरदार वीएफएक्स हैं, पौराणिक पात्र हैं, पौराणिक घटनाएं हैं। अगर हम फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक फिल्म ने धांसू कमाई की है। रिपोटर्स के अनुसार, फिल्म का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 142 करोड़ रुपये है, जिससे दुनिया भर में कुल ग्रॉस कलेक्शन 488 करोड़ रुपये हो गया है। तेलुगु भाषी राज्यों में फिल्म ने 167.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, इसके बाद हिंदी में इसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, जहां इसने 111.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।फिल्म को हिट का दर्जा हासिल करने के लिए 500 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होगी। पिछले साल ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के साथ टिकट खिड़कियों पर धूम मचाने के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
आंकड़ों को बताया जा रहा नकली :
साल 2024 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म कल की 27 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा पागलपन देखा जा रहा है। बता दे के यह फिल्म समय में भी बड़ी है, बजट में भी बड़ी है। कल्कि 2898 एडी’ ने 5 दिनों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। फिल्म से आगे भी कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया। इसमें लिखा था कि, सबसे बड़ी फोर्स ग्लोबल बॉक्स ऑफिस को डॉमिनेट कर रही है… स्लो डाउन होने के कोई भी साइन दिखाई नहीं दे रहे हैं। जो पोस्टर मेकर्स की तरफ से लिखा गया था कि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 555 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।